Yes Bank के former MD राणा कपूर को मिली जमानत, जेल में ही रहना होगा, 300 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का है आरोप

यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर  को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने ₹300 करोड़ से अधिक के कथित धोखाधड़ी मामले में जमानत दे दी है। हालांकि, कपूर सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अन्य मामलों में तलोजा जेल में बंद रहेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 11:45 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 06:09 PM IST

बिजनेस डेस्क। मुंबई की एक सत्र अदालत ने 300 करोड़ से अधिक के कथित धोखाधड़ी मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर (Yes Bank co-founder Rana Kapoor) को जमानत दे दी है। सह आरोपी अवंता ग्रुप के गौतम थापर (Gautam Thapar of Avanta Group) को भी जमानत मिल गई। उक्त मामला ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड ( Oyster Buildwell Private Limited) द्वारा लिए गए ऋण से संबंधित है, जो यस बैंक लिमिटेड) वाईबीएल से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है, और 2017 और 2019 के बीच इसके कथित दुरुपयोग से संबंधित है।

ये भी पढ़ें- छोड़िए बस-कार, अब EV फ्लाइंग टैक्सियों से चुटकियों में पहुंच जाएंगे ऑफिस, इस तारीख से शुरू हो रही

 466.51 करोड़ रुपये का घोटाला
हालांकि, कपूर सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अन्य मामलों में तलोजा जेल में बंद रहेंगे। ईडी ने कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने बैंक को 466.51 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

Latest Videos

ईडी ने नहीं किया था गिरफ्तार
राणा कपूर की ओर से पेश अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने अदालत के समक्ष तर्क दिया कि राणा कपूर को वर्तमान मामले में जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है और चूंकि प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर को गिरफ्तार किए बिना अभियोजन शिकायत दायर की है, इसलिए, कानून के मुताबिक वह जमानत पर रिहा होने का हकदार है।
ये भी पढ़ें-इस साल जेट फ्यूल प्राइस में हो गया 16,500 रुपए का इजाफा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

बंगला पहले ही किया जा चुका है सीज
अग्रवाल द्वारा कोर्ट में यह भी तर्क दिया गया था कि वर्तमान मामले में अपराध की कथित घोटाले की रकम को संबंधित एजेंसी ने  पहले ही सुरक्षित कर लिया गया है, प्रवर्तन निदेशालय ने उनके अमृत शेरगिल मार्ग, लेटेन्स, नई दिल्ली में स्थित बंगला को अस्थायी रूप से सीज कर लिया है। इससे राणा के भागने का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें-13 साल में इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों को कराई जबरदस्‍त कमाई, एक लाख के बना दिए 46 लाख रुपए

ईडी के अनुसार,  साल 2017 से 2019 की अवधि के दौरान गौतम थापर, अवंता रियल्टी लिमिटेड (एआरएल), ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (ओबीपीएल) और अन्य के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात (criminal breach of trust), धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग या हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में राणा को 27 जनवरी 2021 को गिरफ्तार  किया गया था। 

इससे पहले, ईडी ने दिल्ली की अदालत को बताया था कि जांच से पता चला है कि ओबीपीएल, झाबुआ पावर लिमिटेड (जेपीएल), झाबुआ पावर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (जेपीआईएल), अवंता पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एपीआईएल), एआरएल आदि के माध्यम से लगभग 500 करोड़ की आय को लॉन्ड्रिंग की गई थी। ये संस्थाएं अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर थापर द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित और लाभकारी रूप से स्वामित्व में थे।

जमा कराना होगा पासपोर्ट
अदालत ने राणा कपूर को 5 लाख के सेक्योरिटी डिपॉजिट करने पर सशर्त जमानत दे दी है। कपूर जमानत के दौरान बिना अनुमति के यात्रा नहीं करेंगे, प्रवर्तन निदेशालय में उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। हर तारीख पर अदालत में पेश होने होगा इसके अलावा सामान्य शर्तेों का पालन करना होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma