आरबीआई ने दिया बड़ा आदेश, पेटीएम पेमेंट बैंक में नहीं जुड़ सकेंगे नए कस्टमर्स

आरबीआई (RBI) के आदेश में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PayTm Payment Bank) को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है।

बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी शुक्रवार को अपने नए आदेश में कहा कि विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के नेतृत्व वाले पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PayTm Payment Bank Limited) को नए कस्टमर्स के ऑनबोर्डिंग को रोकने का निर्देश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने करे। आरबीआई ने यह आदेश बैंक कुछ गड़बड़ी को देखने के बाद दिया है।

कराना होगा ऑडिट
आरबीआई के आदेश में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा, "पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा नए ग्राहकों को शामिल करना आईटी लेखा परीक्षकों की एक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा।"

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- अगर आपके आपके पास भी आया है इनकम टैक्स का यह नोटिस, तो 31 मार्च से पहले देना होगा जवाब

इसलिए दिया आदेश
आरबीआई ने कहा, "यह कार्रवाई बैंक में देखी गई कुछ सामग्री सुपरवाइजरी चिंताओं पर आधारित है।" पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पहले कहा था कि उसे दिसंबर में 926 मिलियन से अधिक यूपीआई लेनदेन प्राप्त हुए, जो इस मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला लाभार्थी बैंक बन गया।

पेटीएम के शेयरों में गिरावट
पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिला है। वैसे आज यह गिरावट काफी कम है। आज पेटीएम में सिर्फ एक रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद पेटीएम के शेयर 774.80 रुपए पर आ गए हैं। इस साल पेटीएम के शेयरों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका