देश के 4 बैंक के ग्राहकों की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें- RBI ने लगाया प्रतिबंध, अब इतनी रकम ही निकाल सकेंगे लोग

आरबीआई ने देश के चार बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन चारों बैंकों के ग्राहकों की मुसीबतें अब बढ़नेवाली है। अब ग्राहक एक लिमिट में ही बैंक से रुपए निकाल सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि किस बैंक से कितनी रकम निकाल सकते हैं। 

Moin Azad | Published : Jul 23, 2022 5:38 AM IST

बिजनेस डेस्कः आरबीआई (Reserve Bank of India) ने देश के चार अलग-अलग कोऑपरेटिव बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के अनुसार ग्राहक अपने खाते से लिमिट में ही रुपए निकाल सकेंगे। कोऑपरेटिव बैंक की बिगड़ती आर्थिक हालत को देखते हुए ही आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई के अनुसार साईबाबा जनता सहकारी बैंक, द सूरी फ्रेंड्स यूनियन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सूरी (पश्चिम बंगाल) और बहराइच के नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका मतलब यह है कि इन बैंकों के ग्राहकों की मुसीबतें अब बढ़ने वाली हैं। 

निकासी सीमा 20 हजार रुपए
आदेश के मुताबिक साईबाबा जनता सहकारी बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से 20,000 रुपये से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकते हैं। जबकि सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए विड्रॉल की ये सीमा 50,000 रुपये तय रखी गई है। इस सहकारी बैंक के ग्राहक अपने खाते से अधिकतम 50 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे। 

Latest Videos

इस बैंक से बड़ा अमाउंट निकालने पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से ग्राहक 10,000 रुपये तक निकाल सकेंगे। नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक 10 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। आरबीआई ने बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसमें रुपए निकालने के अलावा भी कुछ प्रतिबंध के आदेश हैं। 

अगले 6 महीने तक रहेगा प्रतिबंध
बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत केंद्रीय बैंक द्वारा चार सहकारी बैंकों को यह निर्देश जारी किया गया है। यह प्रतिबंध 6 महीने तक लागू रहेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ‘धोखाधड़ी’ के आरोप पर कार्रवाई करते हुए 57.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

यह भी पढ़ें- रुपए की गिरावट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कहा- 'भारत की इकोनॉमी दूसरे देशों से है बेहतर'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर