RBI ने पंजाब नेशनल बैंक पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है वजह

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून (Payment and Settlement Systems Act) का उल्लंघन करने पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
 

बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून (Payment and Settlement Systems Act) का उल्लंघन करने पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। शेयर बाजारों (Share Markets) को दी गई सूचना में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इस जुर्माने के बारे में  बताया। बैंक की सूचना में कहा गया है कि रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि बैंक पीएनबी बैंक लि. भूटान के साथ एक द्विपक्षीय साझा एटीएम व्यवस्था का संचालन कर रहा है, जबकि उसने इसके लिए रिजर्व बैंक से अनुमति नहीं ली है। जुर्माना इसी वजह से लगाया गया है। वहीं, बैंकिंग सिस्टम के एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों पर नियमों को नहीं मानने को लेकर जुर्माना लगाता रहता है। इससे बैंक के कस्टमर्स पर कोई असर नहीं पड़ता है। 

5 पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स के सर्टिफिकेशन हुए रद्द
रिजर्व बैंक (RBI) ने  कहा है कि उसने पांच पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स (Payment System Operators) के प्रमाणन (Certificate of Authorisation) को रद्द कर दिया है। कार्ड प्रो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड (Card Pro Solutions Private Limtited) और इनकैश मोबाइल वॉलेट सर्विसेस (Encash Mobile Wallet Services) के प्रमाणन को नियामकीय अनिवार्यताओं का अनुपालन नहीं करने की वजह से रद्द कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (Delhi Integrated Multi-Modal Transit System Ltd) और पायरो नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिडेट (Pyro Networks Pvt. Ltd.) ने अपने प्रमाणपत्र को लौटा दिया है। इसके अलावा, एयरसेल स्मार्ट मनी (Aircel Smart Money) के प्रमाणन को नवीनीकरण नहीं होने की वजह से रद्द कर दिया गया है।

Latest Videos

RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया था 50 लाख रुपए का जुर्माना
हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना कुछ होम लोन को लेकर उसके निर्देशों का पालन नहीं करने पर लगाया गया था। पंजाब नेशनल बैंक पर रिजर्व बैंक ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून, 2007 की धारा 26 (6) का उल्लंघन करने पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बीएसई (BSE) में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.50 रुपए पर बंद हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi