रिलायंस का शेयर बाजार में बड़ा धमाका, मुकेश अंबानी को हुआ करीब 80 हजार करोड़ रुपए फायदा

बुधवार को रिलायंस के शेयरों (Reliance Industries Share) में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से आज रिलायंस का मार्केट कैप (Reliance Industries Market Cap) में करीब 80 हजार करोड़ रुपए की तेजी देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 1:12 PM IST

बिजनेस डेस्क। आज यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी तेजी देखने को मिली। इस तेजी में अहम योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)  का देखने को मिला है। बुधवार को रिलायंस के शेयरों (Reliance Industries Share) में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से आज रिलायंस का मार्केट कैप (Reliance Industries Market Cap) में करीब 80 हजार करोड़ रुपए की तेजी देखने को मिली है।  अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार रिलायंस के शेयर फोकस में दिखाई दिए, जिससे दोनों के विवाद के समाधान की उम्मीद जगी है। वहीं दूसरी ओर आज शेयर बाजार में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

रिलायंस के मार्केट कैप में करीब 80 हजार करोड़ रुपए का इजाफा
आज बाजार बंद होने के बाद आरआईएल बीएसई पर 117.10 रुपए या 5.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2353.80 रुपए पर था। यह शेयर दिन के उच्च स्तर 2366.70 रुपए पर पहुंच गया था। मौजूदा बाजार भाव पर आरआईएल का मार्केट कैप 15,92,304.29 करोड़ रुपए है। पिछले दिन के 2236.70 रुपए के मूल्य स्तर पर, बीएसई पर आरआईएल का मार्केट कैप 15,13,088.20 करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि  आरआईएल का मार्केट कैप लगभग 79216.09 करोड़ रुपए उछला है। आरआईएल का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर टॉप बुल बना।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price: 19 महीने के हाई से नीचे आया सोना, 1800 रुपए से ज्यादा हुआ सस्ता

अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा
स्टॉक एक्सचेंजों में आरआईएल के शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रमुख मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में भी तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर, 09 मार्च तक, अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी के बाद अंबानी की संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर थी, जिनकी कुल संपत्ति 82.5 बिलियन डॉलर है। सूचकांक के अनुसार, आज तक, अंबानी की संपत्ति में 73.2 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ेंः- 7th Pay Commission: डीए बढ़ोतरी पर बड़ी खबर, होली से पहले बढ़ सकता है केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन

शेयर बाजार में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1223 अंकों की तेजी देखने को मिली है जिसके बाद सेंसेक्स 54647 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी करीब 332 अंकों की तेजी के साथ 16345 अंकों पर बंद हुआ। जानकारों की मानें तो आने वालेदिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!