रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया फ्यूचर ग्रुप की 19 कंपनियों को खरीदने की डील रद्द, Rs. 24714 करोड़ में हुआ था सौदा

सार

रिलायंस इंडस्ट्री ने फ्यूचर ग्रुप के साथ 2020 अगस्त में हुए सौदे को रद्द कर दिया है। रिलायंस द्वारा फ्यूचर ग्रुप की 19 कंपनियों को खरीदने के लिए किया गया था डील। 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की 19 कंपनियों के खरीदने की डील को रद्द कर दिया है। फ्यूचर ग्रुप ने 24714 करोड़ रुपये में यह डील फाइनल की थी। रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि सुरक्षित लेनदारों - मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा फ्यूचर ग्रुप की कई सूचीबद्ध संस्थाओं के 24,713 करोड़ रुपये की बिक्री की अस्वीकृति के बाद सौदे को लागू नहीं किया जा सकता है।

दो साल पहले डील हुई थी फाइनल

Latest Videos

अगस्त 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेगमेंट में काम करने वाली 19 कंपनियों को बेचने के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की घोषणा की थी। 

शनिवार को, स्टॉक एक्सचेंजों के साथ एक फाइलिंग में, आरआईएल ने कहा कि रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को फ्यूचर ग्रुप के खुदरा, थोक व्यापार, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग व्यवसाय के हस्तांतरण की व्यवस्था की योजना को फिलहाल लागू नहीं किया जा सकता है। 

फ्यूचर ग्रुप के सिक्योर क्रेडिटर्स ने खिलाफ किया मतदान

दरअसल, रिलायंस ने कहा, इस विषय पर स्टॉक एक्सचेंजों को हमारी 29 अगस्त, 2020 की सूचना के बाद हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) और योजना में शामिल अन्य सूचीबद्ध कंपनियों की फ्यूचर ग्रुप कंपनियों ने परिणामों की सूचना दी है। उनके शेयरधारकों और लेनदारों द्वारा उनकी संबंधित बैठकों में स्कीम ऑफ अरेंजमेंट पर मतदान किया।

इन परिणामों के अनुसार, एफआरएल के शेयरधारकों और असुरक्षित लेनदारों ने योजना के पक्ष में मतदान किया है। लेकिन एफआरएल के सुरक्षित लेनदारों ने इस योजना के खिलाफ मतदान किया है। इसके मद्देनजर, स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को लागू नहीं किया जा सकता है। रिलायंस के इस ऐलान के बाद फ्यूचर ग्रुप को बड़ा झटका लग सकता है। इसका असर शेयर मार्केट में भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र में सियासी बवाल: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर लगाया पुलिस के सामने हमला करने का आरोप

तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी, पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”