रिलायंस कैपिटल ने बेंची 21.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, कर्ज उतारने के लिए उठाया कदम

सार

रिलायंस कैपिटल ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि आरनाम में 700 करोड़ रुपये मूल्य की बाकी 4.28 प्रतिशत हिस्सेदारी को वह भविष्य में बेचेगी।
 

नई दिल्ली. रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरनाम) में 21.54 प्रतिशत हिस्सेदारी को 3,030 करोड़ में बेचने का काम पूरा कर लिया है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस संयुक्त उपक्रम में उसकी साझेदार जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को ही बेची है। रिलायंस कैपिटल ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि आरनाम में 700 करोड़ रुपये मूल्य की बाकी 4.28 प्रतिशत हिस्सेदारी को वह भविष्य में बेचेगी।

अनिल धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल इससे पहले 2,480 करोड़ रुपये में आरनाम में 17.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच चुका है। अब तक बेची गयी हिस्सेदारी से रिलायंस कैपिटल को 6,200 करोड़ रुपये मिल हैं जिसका उपयोग वह अपने ऋण बोझ को कम करने में करेगी। कंपनी ने बताया कि हिस्सेदारी बेचने के लिए 23 मई 2019 को निप्पॉन लाइफ के साथ एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। अब इस 21.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सौदे को पूरा कर लिया गया है।

Latest Videos

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts