
बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। इसके पहले वे दुनिया के अमीरों में पांचवें स्थान पर थे। इसके साथ ही मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बताया गया है।
कुल संपत्ति है 80.6 अरब डॉलर
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी अब फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग (कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में एशिया से सिर्फ मुकेश अंबानी का नाम शामिल है।
कौन-कौन मुकेश अंबानी से आगे
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं, जो अभी तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस रैंकिग में मुकेश अंबानी ने एलसीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पीछे छोड़ा है। बर्नार्ड अर्नोल्ड की रैंकिग 5वीं है, जबकि वारेन वफे छठे स्थान पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स दुनिया के अरबपतियों की रियल टाइम संपत्ति का आकलन करता है। इसमें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ आंकड़ों में बदलाव होता रहता है।
लगातार बढ़ रही है मुकेश अंबानी की दौलत
जहां तक मुकेश अंबानी का सवाल है, उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती चली जा रही है। रिलायंस जियो में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है, इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है, जिसका मार्केट कैप इतना ज्यादा हुआ है। वहीं, कंपनी तय लक्ष्य से पहले ही पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News