शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने के करीब

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भारत में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। टीसीएस ( 8 लाख करोड़ रुपए) दूसरे नंबर पर है और देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ( 7 लाख करोड़ रुपए)  तीसरे स्थान पर है। कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊंचाई पर है।   

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2019 9:20 AM IST / Updated: Nov 20 2019, 11:28 AM IST

मुंबई. घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भारत में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।  मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने के करीब आ गया है। कंपनी पहले ही देश में 9 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली और एक मात्र कंपनी बन गई है। 

शानदार प्रदर्शन

Latest Videos

दरअसल कंपनी का शेयर घरेलू बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जानकारों का मानना है कि टैरिफ बढ़ाने की खबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 3.6 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा है। अन्य टेलीकॉम कंपनी वोडोफोन आइडिया और एयरटेल के शेयरों में भी इस खबर के बाद तेजी देखी जा रही है।

टेलीकॉम कंपनियों में तेजी

वोडाफोनआइडिया में 28 फीसद की उछाल है तो एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की जा रही है। वहीं मार्केटकैप के हीसाब से देश के अन्य कंपनियों पर नजर डाले तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस ( 8 लाख करोड़ रुपए) दूसरे नंबर पर है और देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ( 6.95 लाख करोड़ रुपए)  तीसरे स्थान पर है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केटकैप में लगातार बढ़त पर जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब की तेल कंपनी के साथ व्यापार बढ़ाने पर मिली सहमति और टेलीकॉम टैरिफ में हुए बदलाव के कारण हुआ है।
कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊंचाई पर है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम