Reliance Jio ने 5G स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदी, Adani की टेलीकॉम में एंट्री लेकिन...

Published : Aug 01, 2022, 09:25 PM IST
Reliance Jio ने 5G स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदी, Adani की टेलीकॉम में एंट्री लेकिन...

सार

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि सात दिवसीय नीलामी के दौरान 72 गीगाहर्ट्ज उपलब्ध एयरवेव में से केवल 71 प्रतिशत की बोली लगाई गई थी। चार कंपनियों ने 20 साल के 5जी लाइसेंस के लिए कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये (19 अरब डॉलर) की बोली लगाई।

नई दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। रिलायंस जियो ने ताजा नीलामी में बेचे गए सभी एयरवेव्स में से लगभग आधे का अधिग्रहण ₹88,078 करोड़ में किया। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में छोटा सा हिस्सा खरीदकर एशिया के सबसे धनी उद्योगपति गौतम अडानी ने टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश कर लिया है। देश में हुए 5जी स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी की अहम बातें को प्वाइंट्स में जानिए...

  • केंद्र की योजना साल के अंत से पहले 5जी नेटवर्क पेश करने की है जो 4जी की गति से 10 गुना अधिक है। विश्लेषकों का कहना है कि अधिकारियों ने अधिक राजस्व जुटाने की उम्मीद में स्पेक्ट्रम की नीलामी रोक दी थी।
  • चार कंपनियों ने 20 साल के 5जी लाइसेंस के लिए कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये (19 अरब डॉलर) की बोली लगाई। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि सात दिवसीय नीलामी के दौरान 72 गीगाहर्ट्ज उपलब्ध एयरवेव में से केवल 71 प्रतिशत की बोली लगाई गई थी।
  • रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने बताया कि Jio 5G युग में भारत के मार्च का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। भारत की डिजिटल क्रांति को गति देने के लिए आकाश अंबानी ने सर्विसेस, प्लेटफार्म्स व साल्यूशन्स का वादा किया।
  • 5जी स्पेक्ट्रम में महज 0.5 प्रतिशत से अधिक की बोली लगाकर अडानी ने दूरसंचार में प्रवेश कर लिया है। गौतम अडानी, एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और धन के मामले में वह अंबानी के प्रतिस्पर्धी हैं।
  • इस महीने की शुरुआत में, अडानी ने कहा कि कंज्यूमर मोबिलिटी स्पेस में प्रतिस्पर्धा करने के लिए समूह की एयरवेव्स का उपयोग करने की कोई योजना नहीं है।
  • अडानी की कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह हवाई अड्डे, बंदरगाहों और रसद, बिजली और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ-साथ निजी नेटवर्क समाधान प्रदान करना चाह रही थी।
  • सुनील मित्तल के नेतृत्व में प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने सिर्फ एक चौथाई स्पेक्ट्रम के लिए 431 अरब रुपये की बोली लगाई।
  • एयरटेल और ब्रिटिश टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन की स्थानीय इकाई Vi को अंबानी के जियो के साथ भयंकर प्रतिस्पर्धा में बंद कर दिया गया है, क्योंकि बाद में 2016 में सस्ते इंटरनेट और मुफ्त कॉल की पेशकश करके मूल्य युद्ध शुरू किया गया था।
  • कर्ज से लदी Vi - पूर्व में वोडाफोन आइडिया - जिसे भारतीय अरबपति केएम बिड़ला के आदित्य बिड़ला समूह का भी समर्थन प्राप्त है, ने लगभग नौ प्रतिशत बैंड हासिल किए।
     

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स