Jio ने 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, ग्राहकों को अब बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगी इतनी स्पीड

Published : Dec 28, 2022, 10:12 PM IST
Jio ने 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, ग्राहकों को अब बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगी इतनी स्पीड

सार

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल रिलायंस जियो ने बुधवार 28 दिसंबर को 11 शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, त्रिवेंद्रम, मैसूर, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी शामिल हैं।

Jio 5G Service: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल रिलायंस जियो ने बुधवार 28 दिसंबर को 11 शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, त्रिवेंद्रम, मैसूर, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी शामिल हैं। इन शहरों में रहने वाले जियो यूजर्स को अब बिना किसी अतिरिक्त पैसे के 1 Gbps से ज्यादा स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 

जियो के मुताबिक, ये सभी 11 शहर देश के अहम पर्यटन स्थलों के साथ-साथ प्रमुख एजुकेशन सेंटर भी हैं। इन शहरों में 5जी लॉन्च होने के बाद अब यूजर्स को बेहतरीन और फास्ट नेटवर्क के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, और SME सेक्टर्स में डेवलेपमेंट के कई मौके भी मिलेंगे।

कुछ दिनों पहले उज्जैन में लॉन्च हुआ था 5G : 
इससे पहले मध्यप्रदेश में जियो ने ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की थी। उज्जैन में महाकाल लोक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सेवा को लॉन्च किया था। बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले रिलायंस जियो ने 25 नवंबर को गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में अपनी जियो ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की थी। इसके अलावा पुणे, दिल्ली जैसी मेट्रो सिटीज में भी ये सर्विस पहले ही लॉन्च हो चुकी है।

अक्टूबर में जियो से 14.14 लाख नए यूजर्स जुड़े
ट्राई के मुताबिक, अक्टूबर के महीने में रिलायंस जियो ने अपने साथ 14.14 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। इसके बाद जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ हो गई है। दूसरी ओर, भारती एयरटेल ने भी अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। इसके बाद एयरटेल के यूजर्स का आंकड़ा 36.50 करोड़ तक पहुंच गया है। 

जियो-एयरटेल के मार्केट शेयर में भी बढ़ोतरी : 
टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया है। वहीं एयरटेल के मार्केट शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है और यह 31.80% से बढ़कर 31.92% हो गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 21.75% से घटकर 21.48% रह गया है।

ये भी देखें : 

एयरटेल सिर्फ इतने रुपए के रिचार्ज में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें इसी रेंज में क्या है जियो का प्लान

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर