गुजरात को कार्बन फ्री बनाने के लिए मुकेश अंबानी करेंगे करीब 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश, जानिए पूरी प्‍लानिंग

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Limited) के निवेश से राज्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आरआईएल (RIL) 100 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा बिजली संयंत्र (Renewable Energy Power Plant) और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम स्थापित करेगा।

बिजनेस डेस्‍क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने आज गुजरात के साथ वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022 (Vibrant Gujarat Summit 2022) में 5.95 लाख करोड़ रुपए के के कुल निवेश के एमओयू पर साइन किया। जिससे राज्‍य में करीब 10 लाख से ज्‍यादा नौकर‍ी पैदा करेंगी। जानकारी के अनुसार गुजरात को कार्बन मुक्त बनाने के लिए, आरआईएल ने 100 गीगावाट ग्रीन एनर्जी प्‍लांट और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम विकास की स्थापना के लिए 10 से 15 वर्षों की अवधि में राज्य में 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव किया है।

एमएसएमई की होगी मदद
भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी एसएमई की सहायता से एक इको-सिस्टम विकसित करेगी और उद्यमियों को अक्षय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के कैप्टिव उपयोग के लिए नई तकनीकों और इनोवेशन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। आरआईएल ने कहा कि डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन इकोसिस्‍टम बनाने की उसकी पहल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से निकलती है। बयान में कहा गया है कि गुजरात सरकार के परामर्श से, आरआईएल ने कच्छ, बनासकांठा और धोलेरा में 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा बिजली परियोजना के लिए भूमि तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- अंग्रेजों की धरती से चीन को पटखनी देने की तैयारी में भारत, यह है मोदी सरकार का फुलप्रूफ प्‍लान

कहां खर्च करेगी कंपनी
कंपनी ने कच्छ में 4.5 लाख एकड़ जमीन की मांग की है। आरआईएल ने कहा है कि वह नई ऊर्जा निर्माण-एकीकृत नवीकरणीय विनिर्माण - सौर पीवी मॉड्यूल (पॉलीसिलिकॉन, वेफर, सेल और मॉड्यूल का निर्माण) इलेक्ट्रोलाइज़र; ऊर्जा भंडारण बैटरी; और ईंधन सेल की स्थापना में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ।इसके अलावा, RIL द्वारा मौजूदा परियोजनाओं और नए उपक्रमों में अगले 3 से 5 वर्षों में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। RIL ने Jio नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने के लिए 3 से 5 वर्षों में 7,500 करोड़ रुपए और रिलायंस रिटेल में 5 वर्षों में 3,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का भी प्रस्ताव दिया है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'