SBI पर रिजर्व बैंक ने लगाया करोड़ों रुपए का जुर्माना, जानें क्या है इसकी वजह

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने 15 मार्च 2021 को एक आदेश जारी कर यह पेनल्टी लगाई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 4:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने 15 मार्च 2021 को एक आदेश जारी कर यह पेनल्टी लगाई है। 16 मार्च को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि कुछ रेग्युलेटरी कम्प्लायंस को पूरा नहीं करने की वजह से स्टेट बैंक पर यह जुर्माना लगाया गया है।

क्या कहा विज्ञप्ति में
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की गई विज्ञप्ति में कहा है कि स्टेट बैंक पर यह जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर की गई है।

Latest Videos

क्या है मामला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि 31 मार्च 2017 और 31 मार्च 2018 को बैंक की फाइनेंशियल पोजिशन की जांच की गई थी। इसके अलावा, रिजर्व बैंक ने रिस्क एसेसमेंट रिपोर्ट की भी जांच की थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ने एसबीआई से कर्मचारियों को दिए जाने वाले कमीशन के बारे में पूरी जानकारी मांगी थी। स्टेट बैंक ने जो जवाब दिया, उससे रिजर्व बैंक संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद रिजर्व बैंक ने उस पर पेनल्टी लगाई। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 10 (1) (b) (ii) के उल्लंघन और कर्मचारियों को कमीशन के रूप में भुगतान संबंधी गाइडलाइन की अनदेखी के कारण एसबीआई पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |