मार्च के बाद 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट हो सकते हैं बंद, रिजर्व बैंक ने दी यह जानकारी

Published : Jan 24, 2021, 09:19 AM IST
मार्च के बाद 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट हो सकते हैं बंद, रिजर्व बैंक ने दी यह जानकारी

सार

जल्द ही 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर हो सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

बिजनेस डेस्क। जल्द ही 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर हो सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक, मार्च, 2021 के बाद इन नोटों को चलन से बाहर किया जा सकता है। यह जानकारी रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी. महेश ((B. Mahesh) ने दी है। उनका कहना है कि बैंक इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रहा है।

लोगों को नहीं होगी परेशानी
5, 10 और 100 रुपए के नोटों को बंद करने की बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिस्ट्रिक्ट लेवल सिक्युरिट कमेटी (DLSC) में कही गई है। बताया गया है कि 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों के बदले नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ चुके हैं। इसलिए इन नोटों को बंद कर दिए जाने से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

2019 में क्या कहा था रिजर्व बैंक ने
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2019 में जब 100 रुपए के नोट जारी किए थे, तब यह कहा था कि पहले जारी किए गए सभी 100 रुपए के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपए के अलावा 200 रुपए के नोट भी जारी किए थे।

जाली नोटों पर रोक लगाना है मकसद
बता दें कि रिजर्व बैंक समय-समय पर पुराने नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। इसका मकसद जाली नोटों पर लगाम लगाना है। इसके लिए ही रिजर्व बैंक यह कदम उठाता है। नोट बंद किए जाने की अधिकृत घोषणा के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों को बैंक में जमा कराना होता है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें