देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को आशंका- आने वाले दिनों में बढ़ेगी महंगाई!

भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मजदूरों की कमी से सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा है। सरकार का राजकोषीय घाटा भी बढ़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 1:48 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आर्थिक सुस्ती के बाद आने वाले दिनों में महंगाई की चिंता जताई है। भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मजदूरों की कमी से सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा है। सरकार का राजकोषीय घाटा भी बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में खुदरा महंगाई कुछ महीनों में सबसे ऊंचे स्तर पर हो सकता है।

एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में महंगाई से निपटने के लिए सुझाव भी दिए हैं। एसबीआई की रिपोर्ट "इकोरैप" में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को सुझाव दिया कि खुदरा मुद्रास्फीति की गणना के वक्त प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमतों को भी ध्यान में रखा जाए। क्योंकि महामारी के बाद ज्यादातर लोग जरूरतों के लिए ऑनलाइन स्टोर पर भरोसा कर रहे हैं। 

Latest Videos

क्या वजह है
रिपोर्ट के मुताबिक एमओएसपीआई ने सेवाओं सहित अप्रासंगिक वस्तुओं को शामिल करते हुए खुदरा मुद्रास्फीति को कम करके आंका, और इस तथ्य को संज्ञान में नहीं लिया कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण उनकी खपत बहुत कम हो गई है। इसका विपरीत असर पड़ा है। नौकरियां छिनने और लंबे लॉकडाउन से कारोबार की शक्ल देश-दुनिया में बदली है। 

मोदी ने की है मीटिंग 
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक जून 2020 में भारत के खुदरा महंगाई की दर 6.09 प्रतिशत थी। एसबीआई की गणना में महंगाई के आंकड़े वास्तविक महंगाई के मुकाबले काफी ज्यादा दिखे हैं। उधर, अर्थव्यवस्था की खराब हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। 

कई पैकेजेज़ की घोषणा के बावजूद आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ी हुई हैं। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री ने एक मीटिंग की है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चर्चा की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद