8 साल के हाई पर पहुंची रिटेल महंगाई, लगातार चौथे महीने 6 फीसदी से ज्यादा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य तेल और ईंधन की ऊंची कीमतों के कारण भारत में खुदरा महंगाई अप्रैल के महीने में सालाना आधार पर बढ़कर 7.79 फीसदी हो गई।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2022 12:55 PM IST

बिजनेस डेस्क। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में रिटेल इंफ्लेशन अप्रैल के महीने में सालाना आधार पर बढ़कर 7.79 फीसदी हो गई, जो कि 8 साल का उच्चतम स्तर है। यह महंगाई एडिबल ऑयल और फ्यूल की ऊंची कीमतों के कारण बढ़ी है। आपको बता दें कि मई 2014 में रिटेल महंगाई 8.33 फीसदी देखने को मिली थी। उसके बाद सबसे ज्यादा महंगाई अप्रैल 2022 के महीने में देखने को मिली है।

शहरी और ग्रामीण महंगाई के आंकड़ें
विश्लेषकों ने सीपीआई महंगाई के लगभग 7.5 फीसदी होने की उम्मीद की थी, जो मार्च के महीने में 6.95 फीसदी और अप्रैल 2021 में 4.23 फीसदी थी। इसके साथ, खुदरा महंगाई लगातार चौथे महीने में भारतीय रिज़र्व बैंक के 6 फीसदी ऊपरी टॉलरेंस लेवल से ऊपर बनी हुई है। मार्च में 7.66 फीसदी और अप्रैल 2021 में 3.75 फीसदी की तुलना में अप्रैल में ग्रामीण महंगाई बढ़कर 8.38 फीसदी हो गई, जबकि शहरी महंगाई  मार्च में 6.12 फीसदी और अप्रैल 2021 में 4.71 फीसदी की तुलना में अप्रैल में 7.09 फीसदी हो गई है।

Latest Videos

फूड इंफ्लेशल 8 फीसदी के पार
इस बीच, अप्रैल में ओवरऑल फूड इंफ्लेशन 8.38 फीसदी थी, जो पिछले महीने में 7.68 फीसदी और अप्रैल 2021 में 1.96 फीसदी थी। मौद्रिक नीति समिति ने पिछले हफ्ते, एक ऑफ-साइकिल स्टेप में, अगस्त 2018 के बाद पहली बार दरों में 40 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी को उम्मीद है कि महंगाई हाई लेवल पर रहेगी, महंगाई की उम्मीदों को कम करने के लिए दृढ़ और कैलिब्रेटेड कदमों की आवश्यकता होगी और दूसरे दौर के प्रभाव होंगे। एमपीसी ने सर्वसम्मति से नीति रेपो दर बढ़ाने के लिए मतदान किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024