28 नवंबर की सुबह को 10 बजकर 8 मिनट पर कंपनी के नाम यह इतिहास दर्ज हो गया।
नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं। वहीं उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। 28 नवंबर की सुबह को 10 बजकर 8 मिनट पर कंपनी के नाम यह इतिहास दर्ज हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारतीय शेयर बाजारों में कई दिनों से चल रही तेजी का फायदा पहुंचा। गुरुवार सुबह बीएसई में रिलायंस के शेयरों में 0.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इससे कंपनी का शेयर 15.79.70 रुपए प्रति शेयर के नए स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 10,01,492.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सुबह 10.13 बजे रिलायंस का शेयर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 1579.95 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में रिलायंस ने 1581.25 रुपए प्रति शेयर का उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड भी बनाया।
शेयर प्राइस में भी रिकॉर्ड बनाया-
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बीएसई में शेयर प्राइस के मामले में भी रिकॉर्ड दर्ज किया। बीएसई में रिलायंस के शेयर 1581.25 रुपए प्रति शेयर के साथ एक साल के हायेस्ट लेवल पर पहुंच गए। इससे पहले बीते सप्ताह भी रिलायंस के शेयरों ने 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई में सुबह 10.22 बजे रिलायंस का शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 1578.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
टाटा कंपनी रह गई पीछे-
दूसरी ओर बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) में रेस रही है। पिछले साल सितंबर में जब टीसीएस ने 8 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया तो उसने रिलायंक को पीछे छोड़ दिया था। उसके पहले भी कुछ मौकों पर ये दोनों कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलती रही हैं, लेकिन इस साल आरआईएल के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से टीसीएस रेस में काफी पीछे चली गई है।
अभी टीसीएस का मार्केट कैप 7,70,533.44 करोड़ रुपये है यानी आरआईएल से 2.25 लाख करोड़ कम। इस साल टीसीएस के शेयर में अबतक सिर्फ 8.5 फीसदी ही ग्रोथ रही है और शेयर का भाव 1893.55 रुपये से बढ़कर 2083.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया। टीसीएस के 52 हफ्तों का हाई 2296 रुपये है।