Round-UP 2021: देश की टॉप-10 कंपनियों ने कराई जबरदस्‍त कमाई, बाजार ने बरसाया 76 लाख करोड़ रुपए

Round-UP 2021: वहीं टॉप टेन कंपन‍ियों में एसबीआई (SBI) ने सबसे ज्‍यादा 76 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि टॉप 10 कंपन‍ियों में एफएमसीजी कंपनी एचयूएल (HUL) ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बात बीएसई (BSE) और निफ्टी (Nifty) की बात करें तो 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

Round-UP 2021: 2021 में शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों को काफी रास आया है। निवेशकों की झोली में 76 लाख करोड़ रुपए गिरे हैं। 2020 के मुकाबले इसमें 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं टॉप टेन कंपन‍ियों में एसबीआई (SBI) ने सबसे ज्‍यादा 76 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि टॉप 10 कंपन‍ियों में एफएमसीजी कंपनी एचयूएल (HUL) ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बात बीएसई (BSE) और निफ्टी (Nifty50) की बात करें तो 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर 2021 में शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं।

निवेशकों की झोली में गिरे 76 लाख करोड़ रुपए
पहले बात निवेशकों की करें तो 2021 में अब तक 76 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा गिर चुके हैं। बीते दो महीनों से शेयर बाजार में आई गिरावट ना देखने को मिली होती तो यह आंकड़ा 90 लाख करोड़ रुपए से पार जा सकता है। पिछले साल की आख‍िरी तारीख को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 188 लाख करोड़ रुपए पर था जो आज बढ़कर 264 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि तब से अब तक इसमें 40 फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Latest Videos

बीएसई और निफ्टी में इजाफा
इस साल बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। 2021 में सेंसेक्‍स में 10 हजार अंकों का इजाफा देखने को मिलना है। इसका मतलब है कि इस साल सेंसेक्‍स में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है इस साल सेंसेक्‍स का ऑल टाइम हाई 19 दिसंबर 2021 को 62245 अंकों पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी में 3200 अंकों से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसका मतलब है कि निफ्टी में 2021 में 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

किस कंपनी ने दिया कितना रिटर्न
अगर बात टॉप टेन कंपन‍ियों की करें तो सबसे ज्‍यादा रिटर्न स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया है। स्‍टेट बैंक‍ ने 2021 में 76 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक 40.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। इंफोसिस 38 फीसदी और भारती एयरटेल ने 37 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी वाले साल में एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्‍तान यूनिलीवर ने 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्री ने 2021 में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस पे 24 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।  

2021 में टॉप 10 कंपनि‍यों ने कितना दिया रिटर्न

कंपनी का नाम                2021 में रिटर्न (फीसदी में)
रिलायंस डंस्‍ट्रीज                             20
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज                  24.37
एचडीएफसी बैंक                            4.46
इंफोसिस                                      38.03
एचयूएल                                      -2.96
आईसीआईसीआई बैंक                40.73
एचडीएफसी                              6.35
एसबीआई                                76.49
बजाज फाइनेंस                           29.34
भारती एयरटेल                           37.09


इन कंपन‍ियों का सबसे ज्‍यादा एमकैप
वहीं दूसरी ओर टॉप कंपनियों ममें सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बढ़ा है। 2021 में आरआईएल का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। जबकि टीसीएस के मार्केट कैप में 2.58 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं इंफोसिस में 2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। एसबीआई में 1.87 लाख करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई में 1.51 लाख करोड़ रुए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 2021 में हिंदुस्‍तान यूनिलीवर के मार्केट में से 16600 करोड़ रुपए कम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Year Ender 2021: Indian Stock Market के नाम रहा 2021, यूएस, लंदन और चीन के मुकाबले कराई सबसे ज्‍यादा कमाई

2021 में टॉप 10 कंपनि‍यों ने कितना दिया रिटर्न

कंपनी का नाम                     2021 में मार्केट कैप में इजाफा (करोड़ रुपए में)
रिलायंस डंस्‍ट्रीज                       2,62,269.64
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज              2,58,711.64
एचडीएफसी बैंक                    35,521.99
इंफोसिस                              2,00,877.58
एचयूएल                              - 16,670.34
आईसीआईसीआई बैंक             1,51,198.17
एचडीएफसी                              29,344
एसबीआई                           1,87,550.71
बजाज फाइनेंस                    93,786.49
भारती एयरटेल                    96,687.15

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM