Ruchi Soya FPO : पहले दिन रुचि सोया को जबरदस्त रिस्पांस, पहले दिन मिला 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन

Ruchi Soya FPO: रुचि सोया का एफपीओ गुरुवार, 24 मार्च को खुला और सोमवार, 28 मार्च, 2022 तक जारी रहेगा। इश्यू का एक निश्चित प्राइस बैंड 615 रुपए से 650 रुपए प्रति शेयर है। इस इश्यू में कुल 4,300 करोड़ रुपए की राशि के लिए इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।

Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद अधिग्रहित र्इकार्इ रुचि सोया ने इस सप्ताह गुरुवार, 24 मार्च, 2022 को अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के साथ पूंजी बाजार में 4,300 करोड़ रुपए तक जुटाए। कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 615 से 650 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। वैसे यह पहले दिन 12 फीसदी सब्सक्राइब यह एफपीआे 28 मार्च को बंद हो रहा है। आपको बता दें कि कंपनी को कैपिटल मार्केट से 4350 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

देश का मजबूत ब्रांड
मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि हम इस एफपीओ को "सब्सक्राइब" रेटिंग प्रदान करते हैं क्योंकि कंपनी अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम एकीकरण के साथ ऑयल पाम प्लांटेशन में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है और भारतीय बाजार में मजबूत ब्रांड पहचान प्राप्त है। इसके अलावा, यह अपने साथियों की तुलना में उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध है और इसके मौजूदा बाजार मूल्य पर उचित छूट है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उठाने चाहते हैं फायदा तो आज ही करा लें यह काम, नहीं तो होगा मोटा नुकसान

पहले दिन 12 फीसदी हुआ सब्सक्राइब हुआ
पतंजलि समर्थित रुचि सोया के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को इश्यू के पहले दिन 12 फीसदी सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल इनवेस्टर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। योग्य संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों की मांग में कमी थी। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 24 मार्च को रुचि सोया के एफपीओ को कुल मिलाकर 56,33,880 इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली, जबकि इश्यू साइज 4,89,46,260 इक्विटी शेयर था। आरआईआई के लिए आरक्षित हिस्से को 2,44,68,045 इक्विटी शेयरों की पेशकश के मुकाबले 51,09,594 इक्विटी शेयरों की बोलियों के साथ 21 फीसदी द्वारा सब्सक्राइब किया गया था। इस बीच, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 1 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 3 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। इस मुद्दे में पात्र कर्मचारियों के लिए 10,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है, जिन्होंने पहले दिन आरक्षित हिस्से के मुकाबले 1.76 गुना सदस्यता ली थी।

यह भी पढ़ेंः- Petrol, Diesel Price Today: इस साल तीन दिन में 2.50 रुपए तक मंहगा हुआ फ्यूल प्राइस

2019 में कंपनी का किया था अधिग्रहण
पिछले साल अगस्त में, कंपनी को एफपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी। इसने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था। कंपनी एक सूचीबद्ध इकाई में सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता 25 फीसदी के मानदंड को पूरा करने के लिए सार्वजनिक निर्गम लेकर आ रही है। 2019 में, पतंजलि ने रुचि सोया का एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से 4,350 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था। रुचि सोया ने कहा था कि वह कुछ बकाया लोन के रीपेमेंट अपनी बढ़ती कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करके कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पूरे इश्यू की आय का उपयोग करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!