रुचि सोया अब कहलाएगा पतंजलि फूड्स लिमिटेड, 6 फीसदी से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर

बीएसई फाइलिंग में, कंपनी के बोर्ड ने फर्म का नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड में बदलने की मंजूरी दे दी। बोर्ड की बैठक 10 अप्रैल को हुई थी। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के तहत 17 खाद्य उत्पादों जैसे गाय का घी, चव्यनप्राश, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, मसाले, खाद्य तेल, शहद और अन्य का पोर्टफोलियो ट्रांसफर किया जाएगा।

Saurabh Sharma | Published : Apr 11, 2022 8:11 AM IST

बिजनेस डेस्क। खाद्य तेल और खाद्य उत्पाद प्रमुख रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड कर दिया गया है। बीएसई फाइलिंग में, कंपनी के बोर्ड ने फर्म का नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड में बदलने की मंजूरी दे दी। बोर्ड की बैठक 10 अप्रैल को हुई थी। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के तहत 17 खाद्य उत्पादों जैसे गाय का घी, चव्यनप्राश, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, मसाले, खाद्य तेल, शहद और अन्य का पोर्टफोलियो ट्रांसफर किया जाएगा। बोर्ड ने कंपनी के अधिकारियों को पतंजलि आयुर्वेद के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए प्रस्तावित लेनदेन के नियमों और शर्तों को बातचीत करने, अंतिम रूप देने, निष्पादित करने और वितरित करने के लिए अधिकृत किया।

31 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ एफपीओ
तेल और खाद्य-उत्पाद प्रमुख ने 24 मार्च को अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (स्नक्कह्र) लॉन्च किया, जिससे 4,300 करोड़ रुपये जुटाए गए। कंपनी ने पब्लिक ऑफर के लिए 615-650 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। रुचि सोया के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 650 रुपए के एफपीओ मूल्य की तुलना में 31 प्रतिशत प्रीमियम पर 850 रुपए पर लिस्टिड हुए। एफपीओ को 3.6 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया और 17.56 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। सोमवार के शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6 फीसदी की तेजी के साथ 979 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12.30 बजे शेयर 5.33 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 974 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- पांच साल में इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल, एक लाख रुपए के बना दिए 94 लाख रुपए

2019 में पतंजलि के नाम हुई थी रुचि सोया
रुचि सोया सेबी के न्यूनतम 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड को पूरा करने के लिए एफपीओ के साथ सामने आई। पिछले साल अगस्त में, कंपनी को एफपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी। इसने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। 2019 में, पतंजलि ने एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts