UPI Payment Failed: यूपीआई से पेमेंट फेल्ड होते ही नहीं अटकेगा रुपया, जानें क्या निकाला गया है समाधान

अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा। यूपीआई के जरिये पेमेंट किया और पेमेंट फेल्ड हो जाता होगा। कई बार तो रुपए अटक भी जाते होंगे। लेकिन अब यह समस्या दूर हो जाएगी। सितंबर महीने से इसे ठीक कर दिया जाएगा। कंपनी इस पर काम कर रही है। 

बिजनेस डेस्कः जमाना डिजिटल का हो गया है। लोग तेजी से डिजिटल की तरफ मूव कर रहे हैं। अब तो पैसे का लेन-देन भी ऑनलाइन हो गया है। पहले की तरह बैंक जाना, घंटों लाइन में खड़े रहना, एक काउंटर से दूसरे काउंटर जाना, ये सारे झंझट अब खत्म हो गए हैं। लोग घर बैठे ही पेमेंट कर देते हैं। मोबाइल से शॉपिंग कर लेते हैं। मोबाइल से किसी को पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सबके बीच कई खामियां भी हैं। उनमें से एक है पेमेंट फेल्ड होकर रुपए का अटक जाना। लेकिन अब इसका समाधान निकल गया है। 

पेमेंट फेल्ड होने पर नो टेंशन
पेमेंट फेल्ड होने पर यूजर को या तो बैंक जाना होता है या कॉल सेंटर में फोन करना होता है। लेकिन अब यूपीआई (UPI) पेमेंट फेल्ड हुआ तो इसका तत्काल समाधान होगा। समाधान बताने से पहले आपको जानकारी दें कि UPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है। रिजर्व बैंक इस पूरे सिस्टम को कंट्रोल करता है। एनपीसीआई इसके समाधान की ओर है। यूपीआई के लिए रियल टािम पेमेंट रिजॉल्यूशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने इस बारे में खुद जानकारी दी है। 

Latest Videos

सितंबर में सारी समस्या होगी दूर 
एक रिपोर्ट के मुताबिक एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने कहा कि UPI पेमेंट फेल होने पर यूजर्स को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका तत्काल समाधान मिलेगा। यूपीआई के लिए रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम तैयार करने पर काम किया जा रहा है। यह सिस्टम सितंबर 2022 तक चालू हो जाएगा। इसके जरिये अगर यूपीआी से पेमेंट फेल्ड होता है तो आपको इसका सॉल्यूशन भी तुरंत मिलेगा। अगर किसी का रुपए भी अटका तो उसे तुरंत वापस किए जाने पर काम किया जा रहा है। यूपीआई हेल्प के जरिये भी काम हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, इन तरीकों से रख सकते हैं सुरक्षित

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!