Gold Silver Price Today 15 July: सोने और चांदी का भाव गिरा, जानें आज का रेट

सोने और चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है। सोना अब 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55,174 रुपये किग्रा पर कारोबार कर रहा है। जानकारों का कहना है कि डॉलर में मजबूती होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार को सर्राफा बाजार में लगा रहा। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबार की शुरुआत में ही सोना 454 रुपये सस्‍ता हो गया। जानकारी दें कि चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे आई है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इससे पहले सोना की शुरुआत 50,729 रुपये के स्‍तर पर हुई थी। लेकिन मांग में नरमी से जल्‍द ही कीमतों में और गिरावट दिखने लगी। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमतों में भी नरमी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है। एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इससे पहले चांदी 55,174 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जल्‍द ही इसका भाव 55 हजार से नीचे उतर गया। बता दें कि चांदी गुरुवार सुबह 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी। 

Latest Videos

ग्‍लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ रेट
भारतीय बाजार में गिरावट के जैसे ही शुक्रवार को ग्‍लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी सस्‍ते हुए हैं। अमेरिकी बाजार में गोल्‍ड का रेट 1,708.51 डॉलर प्रति औंस रहा। पिछले बंद भाव से 0.22 फीसदी नीचे इसका रेट है। इसी तरह चांदी का मूल्‍य 18.31 डॉलर प्रति औंस रहा। ग्‍लोबल मार्केट में चांदी एक समय 27 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई थी। 

इस तरह जानें अपने शहर का भाव 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे। 

यह भी पढ़ें- PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद