18 जुलाई से कई चीजों के बढ़ेंगे दाम- अनाज और स्टेशनरी की कीमतें तो बढ़ेंगी ही, इलाज कराना भी हो जाएगा महंगा

18 जुलाई से आपके बजट पर असर पड़ने वाला है। घरों में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे पनीर, आटा, अनाज, लस्सी, शहद, पापड़ महंगी हो जाएंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया था।

Moin Azad | Published : Jul 15, 2022 7:04 AM IST

बिजनेस डेस्कः सोमवार यानी 18 जुलाई से कई ऐसे सामानों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं, जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी (GST) बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। उसके बाद से घरेलू सामानों, बैंक सेवाओं, बच्चों की पढ़ाई के सामान, अस्पतालों और होटलों के लिए अधिक भुगतान करना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 47वीं जीएसटी बैठक (GST Council Meet) में यह निर्णय लिया था कि 18 जुलाई 2022 से कुछ घरेलू उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में वृद्धि होगी।

5 फीसदी लगता है जीएसटी
इन सामानों में गेहूं का आटा, अन्य अनाज, पनीर, लस्सी, बटर मिल्क, पैकेज्ड दही, शहद, पापड़, अनाज, मांस और मछली (फ्रीजिंग को छोड़कर), मुडी और गुड़ जैसे पूर्व-पैक लेबल सहित कृषि वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी। जीएसटी काउंसिल ने इन उत्पादों पर टैक्स बढ़ा दिया है। जानकारी दें कि अभी ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड आइटम पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। बिना पैक और बिना लेबल वाले प्रोडक्ट्स टैक्स फ्री होते हैं। लेकिन अब इनपर जीएसटी लागू होगा।

18 जुलाई से इन पर होगा असर

यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण पर कसा तंज, कहा- 'वित्त मंत्री अब चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को करें बहाल'

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब