1 Dollar = 79.86₹.. लगातार चौथे दिन रुपए में दर्ज की गई रिकॉर्ड गिरावट, जानें क्यों हो रहा ऐसा

डॉलर के मुकाबले रुपए का भाव गिर रहा है। रुपया अब 79.86 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया है। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। लगातार काराबोरी चौथे दिन रुपए में गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों का कहना है कि रुपया 80 रुपए तक टूटेगा।

Moin Azad | Published : Jul 14, 2022 12:45 PM IST

बिजनेस डेस्कः रुपये डॉलर के मुकाबले गुरुवार को फिर कमजोर हुआ है। रुपया टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया है। इस गिरावट के साथ रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। लगातार चौथे दिन रुपए ने रिकॉर्ड लो बनाया। जानकारों के मुताबिक रूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक 26वीं बार रुपया लो रहा। गुरुवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। धीरे-धीरे इसमें गिरावट दर्ज होता गया। जानकारी दें कि यूएस में इनफ्लेशन डाटा 40 साल के हाई पर पहुंच गया है, जिससे अब यूएस फेड पहले से एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक कर सकता है. इस सेंटीमेंट के चलते डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है और रुपये में कमजोरी आई है।

एक दिन पहले भी गिरा था रुपया
जानकारों का कहना है कि शार्ट टर्म में रुपये में गिरावट जारी रहने का अनुमान है। बता दें कि रुपया इस साल करीब 7.5 फीसदी कमजोर हुआ है। यह 74 प्रति डॉलर से 79.85 प्रति डॉलर पर आ गया है। गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.72 के लेवल पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को दिन की शुरूआत में सपोर्ट मिला। एक दिन पहले ही बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।  बाद में रुपये में गिरावट आ गई और यह कल के बंद भाव के भी नीचे चला गया। 

Latest Videos

अभी और कमजोर होगा रुपया
मार्केट के जानकार कहते हैं कि गुरुवार को रुपया 79.52-79.88 प्रति डॉलर की रेंज में है। यूएस डॉलर 108 के लेवल के पार चला गया है। वहां महंगाई 4 दशक में सबसे ज्यादा है। महंगाई के चलते इक्विटी पर भी दबाव रहेगा। यही कारण है कि रुपये पर भी दबाव बना रहेगा। अगले कुछ दिनों में रुपया 80 प्रति डॉलर तक कमजोर हो सकता है। रुपया अगर 79.40 के नीचे बना रहता है, तो इसमें रिकवरी की उम्मीद कम है। रुपये में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह महंगाई और मंदी का डर है। मार्केट में डर बना हुआ है कि मंदी दस्तक देने वाली है। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका में महंगाई 41 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, रहना-खाना हुआ महंगा, बिजली और गैस के इस्तेमाल में भी घाटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता