रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले दस दिनों में पांचवां रिकार्ड गिरावट

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के कुछ दिनों बाद मार्च में पहली बार रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में भारी गिरावट से भी रुपये को नुकसान हुआ।

Dheerendra Gopal | Published : May 19, 2022 12:48 PM IST / Updated: May 19 2022, 06:41 PM IST

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया 77.73 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। पिछले दस कारोबारी सत्रों में यह पांचवां रिकार्ड गिरावट है। डॉलर में भारी बढ़त के बाद वैश्विक शेयरों ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि यह स्थितियां वैश्विक केंद्रीय बैंकों की सख्ती, विकास को रोक सकती है।
ब्लूमबर्ग ने आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपया अपने जीवनकाल के निचले स्तर 77.73 पर कमजोर दिखाया, जबकि पीटीआई ने बताया कि मुद्रा अस्थायी रूप से 77.72 प्रति डॉलर पर समाप्त हुई।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 77.72 पर खुला और इंट्रा-से ट्रेडिंग में 77.76 के निचले स्तर और 77.63 के उच्च स्तर के बीच रहा।

महंगाई और आर्थिक मंदी की चिंता से बुधवार को रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले करीब 77.61 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि रुपया पिछले दस दिनों में पांचवीं बार सबसे कमजोर स्तर पर बंद हुआ है। अगर भारतीय रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो मुद्रा का नुकसान बहुत अधिक हो सकता था।

भारत के केंद्रीय बैंक ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के माध्यम से रुपये का बचाव किया है। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के कुछ दिनों बाद मार्च में पहली बार रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में भारी गिरावट से भी रुपये को नुकसान हुआ।

Share this article
click me!