SBI नॉन-होम ब्रांच: पैसे निकालने की लिमिट बढ़ी, जानें एक दिन में कितना पैसा विदड्राल कर सकते हैं कस्टमर्स

Published : May 30, 2021, 03:10 PM IST
SBI नॉन-होम ब्रांच: पैसे निकालने की लिमिट बढ़ी, जानें एक दिन में कितना पैसा विदड्राल कर सकते हैं कस्टमर्स

सार

नॉन-होम ब्रांच का मतलब होता है। जिस ब्रांच में आपका एकाउंट नहीं है उस खाते से भी आप पैसे निकाल सकते है। SBI ने अपनी घरेलू ब्रांच से अलग ब्रांचों से पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया है।

बिजनेस डेस्क. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को नई सुविधा दी है। बैंक ने नॉन-होम ब्रांच से कैश विदड्राल की लिमिट को बढ़ा दिया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के कारण किया गया है। बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस बदलाव के बाद कस्टमर अपने पास की ब्रांच से ज्यादा पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा सिर्फ 30 सितंबर 2021 तक के लिए ही रहेगी।

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में बढ़ी साइकिल की मांग, वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान

नॉन-होम ब्रांच क्या है
नॉन-होम ब्रांच का मतलब होता है। जिस ब्रांच में आपका एकाउंट नहीं है उस खाते से भी आप पैसे निकाल सकते है। SBI ने अपनी घरेलू ब्रांच से अलग ब्रांचों से पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया है।

 

कितना पैसा निकाल सकेंगे कस्टमर

  • सेविंग्स बैंक पासबुक के जरिए विदड्राल फॉर्म से कस्टमर अब एक दिन में 25 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।
  • चेक से हर दिन खुद के लिए 1 लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते हैं।
  • थर्ड पार्टी के लिए सिर्फ चेक के जरिए एक दिन में 50 हजार रुपये बैंक से निकाल सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अधिकतम कैश निकालने की इस सुविधा का लाभ केवल 30 सितंबर 2021 तक मिल सकेगा।
  • थर्ड पार्टी को कैश पेमेंट्स के लिए विदड्राल फॉर्म नहीं दिए जाएंगे।
  • थर्ड पार्टी की KYC सबमिट करनी जरूरी होगी।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट