एसबीआई ने 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट, साढ़े तीन घंटे बंद रहेंगी यह सभी सर्विसेज

Published : Apr 01, 2022, 02:27 PM IST
एसबीआई ने 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट, साढ़े तीन घंटे बंद रहेंगी यह सभी सर्विसेज

सार

बैंक की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसबीआई की योनो बैंक सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और योनो लाइट शुक्रवार, 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रभावित रहेंगी। बैंक ने कहा कि सेवाओं में व्यवधान वार्षिक समापन गतिविधियों के कारण होगा।

बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके ग्राहकों को शुक्रवार को कुछ घंटों के लिए बैंकिंग सेवाओं में गड़बड़ी का सामना करना पड़ेगा। बैंक की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसबीआई की योनो बैंक सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और योनो लाइट शुक्रवार, 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रभावित रहेंगी। बैंक ने कहा कि सेवाओं में व्यवधान वार्षिक समापन गतिविधियों के कारण होगा।

यह भी पढ़ेंः- पैसा कमाने के मामले में भारतीय अरबपतियों ने एलन मस्क, जेफ बेजोस आैर बिल गेट्स को पछाड़ा

मिल रहे थे गलत मैसेज
पिछले महीने एसबीआई के कुछ यूजर्स को बैंक के योनो ऐप पर उनके फोन पर गलत नोटिफिकेशन मिल रहा था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'योनो एसबीआई ऐप मुझे लोन मैसेज के साथ स्पैम कर रहा है। कृपया इस पर गौर करें। और यह मेरा नाम भी नहीं है। यहां कुछ गलत है। गड़बड़ी के संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद, एसबीआई ने एक बयान जारी किया, कि तकनीकी इश्यू के कारण कुछ यूजर्स को योनो लाइट एप्लिकेशन में गलत अधिसूचना संदेश प्राप्त हो रहे हैं। हम इस इश्यू को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन, इथेरियम में 5 फीसदी का नुकसान, शीबा इनु 10 फीसदी लुढ़का, जानिए आज के फ्रेश प्राइस

नई डिजिटल यूनिट बनाने की योजना
एसबीआई ने कहा है कि वह एक अलग डिजिटल यूनिट की योजना बना रहा है और भविष्य के लिए तैयार होने के अपने निर्णय के हिस्से के रूप में, इसे 'ओनली योनो' नाम देते हुए अपने वर्तमान मोबाइल एप्लिकेशन को नया रूप देगा। एसबीआई मौजूदा योनो ग्राहकों को केवल योनो में ट्रांसफर करने सहित 12-18 महीनों में सुधार लागू करना चाहता है।

यह भी पढ़ेंः- रतन टाटा की इस कंपनी ने 13 साल में बनाया करोड़पित, 8850 रुपए पर पहुंचा 42 रुपए का शेयर

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर