सार

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, गौतम अडानी ने साल 2022 में 21.1 बिलियन डॉलर कमाए हैं, जबकि इसी दौरान एलन मस्क की कुल संपत्ति में 1.1 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

बिजनेस डेस्क। भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में मोटा पैसा कमाया और टेस्ला के एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस और अमेरिकी कारोबारी दिग्गज बिल गेट्स जैसे ग्लोबल मनी मैग्नेट्स को पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, गौतम अडानी ने साल 2022 में 21.1 बिलियन डॉलर कमाए हैं, जबकि इसी दौरान एलन मस्क की कुल संपत्ति में 1.1 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। गौतम अडानी की कुल संपत्ति वॉरेन बफेट की तुलना में तेजी से बढ़ी है। वॉरेन बफे ने चौथी तिमाही में अपनी कुल संपत्ति में 18.7 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। हालांकि, जेफ बेजोस और बिल गेट्स की कुल संपत्ति तिमाही के दौरान कम हुई है।

गौतम अडानी ने सभी को छोड़ा पीछे
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ग्लोबल लिस्ट के नए आंकड़ों के अनुसार, गौतम  अडानी, जो 97.6 बिलियन डॉलर के साथ 11वें पायदान पर हैं, ने साल 2022 में अपने नेट वर्थ में 21.1 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। 2022 में 21.1 बिलियन की वृद्धि के साथ, 2022 में गौतम अडानी की कुल संपत्ति में लगभग 27.50 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस अवधि में, बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट ने अपनी कुल संपत्ति में 18.7 बिलियन डॉलर जोड़े और 17.20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। इसी तरह, टेस्ला के एलन मस्क 2022 में अपनी कुल संपत्ति में केवल 1.1 बिलियन डॉलर जोड़ सके, जो कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में लगभग 0.40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन, इथेरियम में 5 फीसदी का नुकसान, शीबा इनु 10 फीसदी लुढ़का, जानिए आज के फ्रेश प्राइस

जेफ बेजोस बिल गेट्स की नेटवर्थ में गिरावट
हालांकि, अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट फेम बिल गेट्स ने पिछली तिमाही के दौरान अपनी संपत्ति में गिरावट देखी है। जेफ बेजोस की कुल संपत्ति में 4.30 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है, जबकि बिल गेट्स की कुल संपत्ति में 4.48 बिलियन डॉलर के करीब गिर गई है। कुछ अन्य अमेरिकी मनी मैग्नेट जैसे लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति भी कम हुई है।

यह भी पढ़ेंः- रतन टाटा की इस कंपनी ने 13 साल में बनाया करोड़पित, 8850 रुपए पर पहुंचा 42 रुपए का शेयर

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जिन्हें ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में गौतम अडानी से एक स्थान आगे हैं, ने वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में अपनी कुल संपत्ति में 8.24 बिलियन का इजाफा किया है। उनकी कुल संपत्ति फिलहाल 98.20 अरब डॉलर है, जो अडानी से 0.60 अरब डॉलर ज्यादा है।