SEBI ने कंपनियों को चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा के लिए दी 45 दिन की मोहलत

Published : Mar 19, 2020, 06:07 PM IST
SEBI ने कंपनियों को चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा के लिए दी 45 दिन की मोहलत

सार

बाजार नियामक सेबी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कंपनियों को चालू वित्त वष की चौथी तिमाही के लिये वित्तीय परिणाम की घोषणा को लेकर 45 दिन का अतिरिक्त समय दिया है

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कंपनियों को चालू वित्त वष की चौथी तिमाही के लिये वित्तीय परिणाम की घोषणा को लेकर 45 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। वहीं 2019-20 के लिये वित्तीय परिणाम की घोषणा के लिये एक महीने का और समय दिया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि इसके अलावा कंपनी संचालन की तिमाही रिपोर्ट जमा करने के लिये एक महीने तथा शेयरधारित प्रतिरूप और निवेशक शिकायत रिपोर्ट जमा करने के लिये तीन-तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। इसके कारण लोगों की मुक्त आवाजाही समेत कई पाबंदियां लगायी गयी हैं। इससे कारोबार और रोजाना का कामकाज प्रभावित हुआ है।

सेबी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने को देखते हुए सूचीबद्ध इकाइयों के के नियमों में अनुपालन मं अस्थायी तौर पर राहत देने की जरूरत है। इसके कारण उक्त कदम उठाये गये हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

मुकेश अंबानी 68 की उम्र में भी एकदम फिट और एनर्जेटिक, वजह सुबह की ये आदत
पढ़ाई के साथ 40K तक कमाई! 2026 में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले फ्रीलांस काम