मोदी सरकार का बड़ा कदम; आठ सरकारी बैंकों में हुए ये बड़े फेरबदल, एक अप्रैल से होंगे प्रभावी

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के आठ कार्यकारी निदेशकों का स्थानांतरण किया है, जो पहली अप्रैल से प्रभावी होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को इस आशय के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 12:25 PM IST / Updated: Mar 19 2020, 05:56 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के आठ कार्यकारी निदेशकों का स्थानांतरण किया है, जो पहली अप्रैल से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को इस आशय के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) संजय कुमार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। वह अपने नए पद पर 19 सितंबर 2021 तक रहेंगे। 

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: ओबीसी के ईडी विजय दुबे को 31 अक्टूबर 2021 तक के लिए पीएनबी का ईडी ( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) बनाया गया है।

पंजाब एंड सिंध बैंक: आदेश के मुताबिक यूबीआई के ईडी अजीत कुमार दास को पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) का ईडी बनाया गया है। वह इस पद पर 31 मार्च 2021 को अपनी सेवानिवृत्ति तक कार्य करेंगे।

यूबीआई:कॉरपोरेशन बैंक के ईडी बीरुपक्ष मिश्रा को यूबीआई का ईडी बनाया गया है। वह वहां से 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। 

केनरा बैंक: इसी तरह सिंडिकेट बैंक के ईडी कृष्णन एस को केनरा बैंक के ईडी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर इस साल 31 अक्टूबर तक रहेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा: सिंडिकेट बैंक के ईडी अजय के खुराना को 19 सितंबर 2021 तक के लि बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी नियुक्त किया गया है। 

इंडियन बैंक: इलाहाबाद बैंक के ईडी के रामचंद्रन को 30 जून 2021 तक के लिए इंडियन बैंक के ईडी नियुक्त किया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया: आदेश के अनुसार इलाहाबाद बैंक के ईडी पी आर राजगोपाल को बैंक ऑफ इंडिया का ईडी बनाया गया है। वह नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद 28 फरवरी 2022 तक वहां रहेंगे। 

राजगोपाल के अलावा सभी नियुक्तियां एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!