Senior Citizen Special Fd Scheme: SBI, ICICI और HDFC Bank किस तरह से दे रहे हैं फायदा

Published : Apr 20, 2022, 12:05 PM IST
Senior Citizen Special Fd Scheme: SBI, ICICI और HDFC Bank किस तरह से दे रहे हैं फायदा

सार

Senior Citizen Special Fd Scheme: SBI, ICICI और HDFC Bank सीनियर सिटीजंस को फिक्स्ड डिपोजिट पर हाई इंट्रस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा इन स्पेशल एफडी स्कीम्स को  कोविड-19 महामारी के बीच पेश किया गया था।

Senior Citizen Special Fd Scheme: भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजंस को फिक्स्ड डिपोजिट पर हाई इंट्रस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा इन स्पेशल एफडी स्कीम्स को  कोविड-19 महामारी के बीच पेश किया गया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन बैंकों में सीनियर सिटीजंस को कितना फायदा हो रहा है।

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट
रिटेल टीडी सेगमेंट में सीनियर सिटीजंस के लिए एक स्पेशल "एसबीआई वीकेयर" डिपॉज़िट शुरू किया गया है, जिसमें सीनियर सिटीजंस को उनके रिटेल टीडी पर '5 साल और उससे अधिक' के लिए 30 बीपीएस (मौजूदा 50 बीपीएस से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा। "एसबीआई वीकेयर" जमा योजना 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। अगर कोई सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी। एसबीआई ने 15 फरवरी, 2022 से एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।

यह भी पढ़ेंः- HDFC Bank ने Fixed Deposit Interest Rate में किया बदलाव, आज से लागू होंगी नई दरें

एचडीएफसी बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम योजना
सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा, जो 5 (पांच) वर्ष एक दिन से 10 वर्ष की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की एफडी 18 मई'20 से 30 सितंबर'2022 तक शुरू होने वाले विशेष जमा प्रस्ताव के दौरान बुक करना चाहते हैं। यह स्पेशल ऑफर उपरोक्त अवधि के दौरान सीनियर सिटीजंस द्वारा बुक किए गए नए फिक्स्ड डिपोजिट के साथ-साथ नवीनीकरण के लिए भी लागू होगा। अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.35 फीसदी होगी। ये ब्याज दरें 20 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं

आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी
घरेलू रेजिडेंट सीनियर सिटीजंस कस्टमर्स को मौजूदा 0.50 फीसदी प्रति वर्ष की अतिरिक्त दर के अतिरिक्त सीमित समय के लिए 0.20 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। अतिरिक्त दर नई खोली गई जमाराशियों के साथ-साथ योजना अवधि के दौरान नवीकृत जमा पर उपलब्ध होगी। ये दरें 7 अक्टूबर 2022 से लागू हैं। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी योजना 6.35 फीसदी प्रति वर्ष देगी। ये दरें 20 जनवरी से प्रभावी हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें