दुनिया के सबसे अमीर के पास रहने के लिए अपना घर नहीं, दोस्तों के अतिरिक्त बेडरूम को करता है शेयर...

दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क का दावा है कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन यापन करते हैं। न तो उनके पास कोई निजी नौका है, न ही वह छुट्टियां बीताते हैं। उनके पास एक अपना विमान जरूर है क्योंकि इसके न होने से उनके काम के घंटे कम हो जाएंगे। 

न्यूयार्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World's richest man) के पास सोने के लिए अपना कोई मकान नहीं है। वह सोने के लिए अपने दोस्तों के घर का एक्ट्रस्ट्रा कमरा इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, यह दावा दुनिया के सबसे अमीर व टेस्टा के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने किया है। एलन ने यह रहस्योद्घाटन टेड के क्रिस एंडरसन (TED's Chris Anderson) के इंटरव्यू के दौरान किया है। न्यूयार्क पोस्ट ने मस्क के कहे केा उद्धृत किया कि "मेरे पास अभी एक जगह भी नहीं है। मैं सचमुच दोस्तों के स्थानों पर रह रहा हूं।"

मैं नहीं करता हूं बेवजह खर्च...

Latest Videos

टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) ने कहा, "अगर मैं खाड़ी क्षेत्र की यात्रा करता हूं, जहां टेस्ला की अधिकांश इंजीनियरिंग है, तो मैं मूल रूप से दोस्तों के अतिरिक्त बेडरूम ही शेयर करता हूं।" उन्होंने कहा कि उनके पास निजी नौका (yacht) नहीं है। वह छुट्टियां भी नहीं लेते। दरअसल, मस्क दुनिया भर में धन की असमानता और अरबपतियों द्वारा खर्च की गई राशि के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

मस्क ने कहा, "मुझे लगता है कि स्वयंसिद्ध खामियां हैं जो उस निष्कर्ष की ओर ले जा रही हैं। यह बहुत ही समस्याग्रस्त होगा अगर मैं व्यक्तिगत उपभोग में सालाना अरबों डॉलर का उपभोग कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है।" उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मेरी व्यक्तिगत खपत अधिक है, एक अपवाद विमान है। अगर मैं विमान का उपयोग नहीं करता हूं तो मेरे पास काम करने के लिए कम घंटे रहते।"

वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया...

वीडियो को टेड (TED's YouTube channel) के यूट्यूब चैनल पर रविवार को शेयर किया गया है। बता दें कि पिछले साल, अरबपति ने ट्वीट किया था कि उनका प्राइमरी रेजीडेंस स्पेस-एक्स (Primary residence rented by Space-X) से 50,000 डॉलर मूल्य का किराये पर लिया गया है। उसी ट्वीट में, उन्होंने बे एरिया (Bay area) में एक "इवेंट हाउस" के मालिक होने की बात भी स्वीकार की थी।

269.5 अरब डॉल्रर के मालिक मस्क इन दिनों ट्विटर को लेकर चर्चित

फोर्ब्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति 269.5 अरब डॉलर है। वह इस समय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Micro blogging website Twitter) को खरीदने के अपने ऑफर को लेकर चर्चा में हैं।
टेस्ला चीफ एलन मस्क (Elon Musk) की फिलहाल ट्विटर में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी है और वह सोशल मीडिया कंपनी के दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक है। इस हफ्ते की शुरुआत में, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी ने कंपनी को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी।

यह भी पढ़ें:

चीन पाकिस्तान के उड़ाएगा होश, टारगेट को सीधे हिट करेगा ब्रम्होस, IAF ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का test

अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी