Senior Citizens Special FD Scheme Rates: SBI, HDFC या ICICI Bank, कौन करा है सबसे ज्‍यादा कमाई

Senior Citizens Special FD Scheme Rates: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) जैसे कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर हाई ब्याज दरों (Senior Citizens Fixed Deposit) के साथ ये स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट शुरू किए।

Senior Citizens Special FD Scheme Rates: बैंक फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit) विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए लांग टर्म बेसि‍स पर निवेश ऑप्‍शंस में से एक है। कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) जैसे कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर हाई ब्याज दरों (Senior Citizens Fixed Deposit) के साथ ये स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट शुरू किए। आइए इन विशेष FD पर सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दर पर एक नज़र डालते हैं।

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की स्‍पेशल एफडी

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की स्‍पेशल एफडी योजना-वी केयर-वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए उनकी एफडी पर अतिरिक्त 30 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करती है। अगर कोई सीनियर सिटीजंस स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी। ये ब्याज दरें 15 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं।

Latest Videos

आईसीआईसीआई बैंक की स्‍पेशल एफडी

सीनियर सिटीजंस के लिए आईसीआईसीआई बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम -आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी स्‍कीम - 80 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी योजना 6.35 फीसदी प्रति वर्ष देगी। ये ब्याज दरें 20 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं।

एचडीएसफी बैंक की स्‍पेशल एफडी

सीनियर सिटीजंस के लिए एचडीएफसी बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम को एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर कहा जाता है। बैंक इन डिपॉजिट्स पर 75 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। अगर कोई सीनियर सिटीजंस एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.35 फीसदी होगी। ये ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 25 Jan 2022: 80 दिन से फ्यूल प्राइस अनचेंज्‍ड, ये हैं 11 शहरों में फ्रेश दाम

Gold Silver Price, 25 Jan 2022: सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट

Cryptocurrency Price, 25 Jan, 2022: Bitcoin में रिकवरी, इथेरियम और डॉगेकॉइन में गिरावट जारी, यह है फ्रेश प्राइस

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश