शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 314 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 अंक के नीचे

Published : Sep 30, 2019, 12:14 PM IST
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 314 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 अंक के नीचे

सार

बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 314.27 नंबर यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 38,508.30 नंबर पर आ गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 90.80 नंबर यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 11,421.60 नंबर पर आ गया।

मुंबई (Mumbai). वैश्विक शेयर बाजार में सुस्त रुख के बीच वाहन, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 314 अंक गिर गया। बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 314.27 नंबर यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 38,508.30 नंबर पर आ गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 90.80 नंबर यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 11,421.60 नंबर पर आ गया।

आईटी क्षेत्र के शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक , इंडसइंड बैंक , टाटा स्टील , सन फार्मा , वेदांता और टाटा मोटर्स में गिरावट रही। वहीं , दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।

घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट
एनालिस्ट्स ने कहा कि विदेशी शेयर बाजारों में सुस्ती से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है। निवेशकों के अमेरिका और चीन व्यापार वार्ता पर नजर बनाए रखने से एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। शेयर बाजारों के पास मौजूद प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 213.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है] 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें