शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 पॉइंट्स की तेजी, YES Bank 23 प्रतिशत चढ़ा

खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 6:09 AM IST

मुंबई. शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक सें बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका और खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था।

Latest Videos

सबसे ज्यादा बढ़े ये शेयर्स 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंसोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक येस बैंक का शेयर 23% ऊपर तक चढ़ा। 

सोमवार को रिकॉर्ड गिरावट 
पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1,941 अंकों की गिरावट आई थी और एनएसई निफ्टी 538 अंक टूट गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 6,595.56 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने4,974.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें