Budget 2021 : सेंसेक्स ने लगाई 2313 पॉइंट्स की छलांग, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में सेंसेक्स में ऐतिहासिक 2200 पॉइंट्स से ज्यादा उछाल दर्ज की गई।
 

बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में सेंसेक्स में ऐतिहासिक 2200 पॉइंट्स से ज्यादा उछाल दर्ज की गई। साफ जाहिर है कि इस बजट से शेयर बाजार को मजबूती मिली। बीएसई (BSE) सेंसेक्स 2314.84 पॉइंट यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (NIFTY) 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ। पिछले 22 वर्षों में यह पहला मौका है, जब बजट पर शेयर मार्केट में यह तेजी देखी गई।

पहले दो बजट में आई थी गिरावट
निर्मला सीतारमण ने यह तीसरा बजट पेश किया है। बता दें कि यह पहला मौका है, जब बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले दो बजट के दौरान शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Latest Videos

इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में सबसे ज्यादा 15 फीसदी की तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 3 शेयरों में गिरावट रही। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने 1 दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को बीएसई (BSE) का मार्केट कैप बढ़कर 191.32 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स ने 46433.65 अंक का न्यूनतम और 48764.40 अंक का उच्चतम स्तर छुआ।

पहले आई थी गिरावट
इस बार बजट पेश होने से पहले पिछले 6 कारोबारी सत्रों में घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आई थी। इस वजह से निवेशकों की करीब 11.58 लाख रुपए की रकम डूब गई थी। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 3500 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूटा था। 21 जनवरी को सेंसेक्स 50 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर गया था, लेकिन इसके बाद निवेशकों ने भारी मुनाफे की वसूली की थी। यह बजट इस लिहाज से ऐतिहासिक कहा जाएगा कि इसके बाद शेयर बाजार में अभूतपूर्व तेजी आई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News