Share Market 1000 अंक टूटा, 5 मिनट में निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ का नुकसान

अमरीकी केंद्रीय बैंक (American Central Bank) की मीटिंग के खत्‍म होने के बाद साफ हो गया कि मार्च में अमरीकी बैंक ब्‍याज दरों ( Fed Interest Rate) में इजाफा कर रही है। वहीं बांड यील्‍ड को कम करने की बात सामने आई है। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्‍स 23 महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 5:29 AM IST / Updated: Jan 27 2022, 11:01 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों के लिए किसी भयानक दिन से कम नहीं रहा। बाजार खुलने के 5 मिनट के भीतर निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। वास्‍तव में अमरीकी केंद्रीय बैंक की मीटिंग के खत्‍म होने के बाद साफ हो गया कि मार्च में अमरीकी बैंक ब्‍याज दरों में इजाफा कर रही है। वहीं बांड यील्‍ड को कम करने की बात सामने आई है। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्‍स 23 महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रूड ऑयल के दाम के दाम भी 2014 के बाद सबसे ज्‍यादायानी करीब 8 साल के हाई पर दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में फि‍र से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले बात बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 1061 अंकों की गिरावट के साथ 56796 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बाजार की यह गिरावट बाजार खुलने की साथ ही शुरू हो गई थी। वैसे सेंसेक्‍स अभी तक के सत्र में 56674 अंकों तक भी गया है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 262 अंकों की गिरावट के साथ 17015 अंकों के साथ कारोबार रही है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 16958 अंकों तक गिरा।

निवेशकों को मोटा नुकसान
वहीं आज निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर सेंसेक्‍स 1000 से ज्‍यादा अंकों तक गिर गया। जिसकी वजह से नि‍वेशकों का करीब 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। वैसे निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुडा होता है। बीएसई का मार्केट कैप बढ़ता है तो निवेशकों को फायदा होता है और जब मार्केट कैप गिरता है तो नुकसान होता है। मंगलवार को शेयर बाजार भारी उतार चढ़ाव के बाद 350 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। उसके बाद आईएमएफ की रिपोर्ट आई थी। जिससे उमीद लगाई जा रही थी कि बाजार में आज तेजी जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 27 Jan 2022: 90 डॉलर के करीब पहुंचा कच्‍चा तेल, यहां जानिए 11 शहरों के फ्यूल प्राइस

Gold Silver Price, 27 Jan 2022: 10 दिन में 740 रुपए महंगा हुआ सोना, जानिए 12 शहरों के दाम

Cryptocurrency Price, 26 Jan, 2022: अक्‍टूबर के बाद बिटकॉइन प्राइस में सबसे बड़ी तेजी, जानिए कितने हुए दाम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!