सार
Gold Silver Price, 27 Jan 2022: गुरुवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 150 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,830 रुपए और 22 कैरेट की कीमत 45,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज तेजी देखने को मिली है।
Gold Silver Price, 27 Jan 2022: 27 जनवरी 2022 यानी गुरुवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 150 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,830 रुपए और 22 कैरेट की कीमत 45,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज तेजी देखने को मिली है। आज चांदी की कीमत में 100 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम 64,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी के भाव क्या चल रहे हैं।
जानिए क्या हुए मेट्रो शहरों के दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,100 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,830 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,900 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 50,590 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,370 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत आज 68,500 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 64,200 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 64,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
वायदा बाजार में सस्ता हो सकता है सोना और चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में लगातार कुछ दिनों से सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार और आज गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोना 40 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा टूट चुका है। ऐसे में आज भारत वायदा बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि चांदी के दाम में भी गिरावट के आसार दिखाई दे रहे हैं। एक दिन पहले 26 जनवरी को वायदा बाजार बंद था। जबकि 25 जनवरी को सोना सोना 277 रुपए की तेजी के साथ 48841 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। चांदी की कीमत में 154 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से दाम 64112 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।