सरकार के भरोसे के बाद शेयर बाजार में बढ़त, शुरुआती कारोबार में 13 पैसे मजबूत हुआ रुपया

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 13 पैसे सुधरकर 75.81 पर खुला कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने के आश्वासन और शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुलने से निवेशकों की धारणा में सुधार देखा गया

मुंबई: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 13 पैसे सुधरकर 75.81 पर खुला। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने के आश्वासन और शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुलने से निवेशकों की धारणा में सुधार देखा गया। इस बीच सेंसेक्स बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में 561.80 अंक की बढ़त के साथ 29,097.58 अंक पर और निफ्टी 516.80 अंक की तेजी के साथ 8,317.85 अंक पर चल रहा है।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार सरकार की ओर से 21 दिन के लिए सार्वजनिक बंद (लॉकडाउन) किया जाना दिखाता है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने को भी तैयार है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 75.91 पर खुला। जल्द ही इसमें सुधार देखा गया। सुबह के कारोबार में पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 13 पैसे सुधार के साथ 75.81 रुपया प्रति डॉलर पर रहा।

Latest Videos

गुड़ी पड़वा पर्व के चलते मुद्रा बाजार बंद

बुधवार को गुड़ी पड़वा पर्व के चलते मुद्रा बाजार बंद रहा। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए राहत पैकेज पर काम कर रही है। इसके बाद रुपया 26 पैसे चढ़कर 75.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज जारी किए जाने के आश्वासन के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार देखा गया। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,893.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत गिरकर 27.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

निवेशकों की संपत्ति बढ़ी

शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़ी। कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये सरकार की तरफ से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। शेयर बाजार में जोरदार तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया।

बीएसई में 1,213 कंपनियों में तेजी रही जबकि 989 में गिरावट दर्ज की गयी। वहीं 254 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts