जनवरी में ESIC से जुड़े 12.06 लाख नए सदस्य, EPFO से जुड़े 10.45 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं जबकि इससे पिछले माह इस योजना के साथ 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं जबकि इससे पिछले माह इस योजना के साथ 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे। ईएसआईसी के सदस्यों के वेतन रजिस्टर आंकडों से यह जानकारी सामने आई है। इससे देश के संगठित क्षेत्र में रोजगार परिदृश्य के बारे में जानकारी मिलती है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने सदस्य श्रमिकों को चिकित्सा व बीमा सुविधायें उपलब्ध कराता है। देशभर में उसके अपने अस्पताल है जहां वहां संगठित क्षेत्र में काम करने वाले उससे जुड़े सदस्यों को चिकित्सा सेवायें देता है।

Latest Videos

ईएसआईसी इतने करोड़ नए सदस्य जुड़े

पिछले वित्त वर्ष 2018- 19 की यदि बात की जाये तो पूरे वर्ष के दौरान ईएसआईसी से सकल 1.49 करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक रिपोर्ट में यह बताया है। इस रिपोर्ट का नाम ‘भारत में नौकरी की सूचनाएं: रोजगार का एक परिदृश्य- जनवरी 2020’ है।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 के दौरान कुल 3.62 करोड़ नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े। एनएसओ की यह रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा देने वाली विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले नये सदस्यों के उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है। इनमें ईएसआईसी, सेवानिवृत्ति कोष और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से प्राप्त आंकड़े शामिल हैं।

ईपीएफओ इतने करोड़ नए सदस्य जुड़े

एनएसओ इन तीनों संस्थाओं से जुड़ने वाले नये आंकड़ों को अप्रैल 2018 से ही जारी करता आ रहा है। उसने ये आंकड़े 2017 से देने शुरू किये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ईएसआईसी से सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 तक जुड़ने वाले नये सदस्यों की संख्या 83.35 लाख रही। इसी प्रकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जनवरी 2020 में शुद्ध रूप से 10.45 लाख नये सदस्य जुड़े जबकि इससे पिछले महीने दिसंबर में संगठन से 9.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018- 19 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे। इसी प्रकार सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान शुद्ध रूप से नये पंजीयनों की संख्या 15.52 लाख रही। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 की अवधि में करीब 3.20 करोड़ नये सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि योजना से जुड़े हैं।

ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा को अपनाया

इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान 69.35 लाख नये सदस्यों ने ईपीएफओ द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा को अपनाया। यह संख्या 2018- 19 में पूरे वित्त वर्ष के दौरान शामिलन होने वाले 61.12 लाख सदस्यों से अधिक है। हालांकि, यदि ईएसआईसी की यदि बात की जाये तो चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से जनवरी के में कुल 1.29 करोड़ लोग ईएसआईसी जुड़े थे।

एनएसआई का कहना है कि रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार के स्तर पर विभिन्न परिदृश्य को सामने रखती है पर यह समग्र रूप से रोजगार को नहीं मापती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग