Share Market ने देखा दश‍क का सबसे बेहतरीन आख‍िरी दिन, निवेशकों ने कमाए 2.85 लाख करोड़ रुपए

सेंसेक्‍स (Sensex) में करीब 460 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange) में 150 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त दिखी है। 2011 से 2021 तक साल के आख‍िरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी के य‍ह सबसे बेहतरीन आंकड़ें हैं।

बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार (Share Market) में आज जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। जहां सेंसेक्‍स (Sensex) में करीब 460 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange) में 150 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त दिखी है। 2011 से 2021 तक साल के आख‍िरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी के य‍ह सबसे बेहतरीन आंकड़ें हैं। अगर बात निवेशकों के लिहाज से करें तो साल के आख‍िरी दिन निवेशकों ने 2.85 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई की है। जानकारों की मानें तो अमरीका और चीन आर्थ‍िक आंकड़ें बेहतरीन देखने को मिले हैं। वहीं 2022 में शेयर बाजार के और बेह‍तर होने के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से बाजार में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है।

दशक का सबसे बेहतरीन आखि‍री कारोबारी दिन
बीते एक दशक के आंकड़ों को देखें तो शेयर दिसंबर 2021 का आख‍िरी कारोबारी दिन सबसे बेहतरीन है। 2020 में 31 दिसंबर के दिन फ्लैट नोट पर बंद हुआ जबकि पूरे साल में 70 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली थी। 31 दिसंबर 2019 में सेंसेक्‍स में 300 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि निफ्टी 87 अंकों से ज्‍यादा बंद हुआ था। अगर बात आज यानी 31 दिसंबर 2021 की करें तो सेंसेक्‍स 459.50 अंकों की तेजी के साथ 58253.82 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 150.10 अंकों की तेजी के साथ 17354.05 अंकों पर बंद हुआ है।

Latest Videos

10 के आख‍िरी कारोबारी दिन लेखा-जोखा

साल का आख‍िरी कारोबारी दिनसेंसेक्‍स में तेजी या गिरावट (अंकों में)निफ्टी में तेजी या गिरावट (अंकों में)
31 Dec 20205.11-0.20
31 Dec 2019-304.26-87.40
31 Dec 2018-8.392.60
29 Dec 2017208.8059.40
30 Dec 2016260.3182.20
30 Dec 2015157.5150.10
2014 Dec 20149634
2013 Dec 20132812.9
2012 Dec 2012-18.13-3.25
2011 Dec 2011-89-21.95

सोर्स:- यह डाटा बीएसई और एनएसई की वेबसाइट से लिया गया है।

7 साल में चौथी बार सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा की तेजी
साल 2015 के आख‍िरी कारोबारी दिन से लेकर 2021 के आख‍िरी कारोबारी दिन को देखें तो यह चौथा मौका हैजब सेंसेक्‍स ने 150 अंकों से ज्‍यादा की तेजी देखी है और निफ्टी 50 में 50 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है। 30 दिसंबर 2015 को सेंसेक्‍स 157.51 अंक और निफ्टी 50.10 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। 30 दिसंबर 2016 को सेंसेक्‍स 260.31 और निफ्टी 82.20 की तेजी देखने को मिली। 2017 में सेंसेक्‍स में 208.80 और निफ्टी में 59.40 अंकों का इजाफा देखने को मिला है।  जबकि 2018 से 2020 तक साल का आख‍िरी कारोबारी दिन कुछ खास नहीं रहा।

यह भी पढ़ें:- 9 महीने में इस कंपनी ने बना दिया करोड़पति, 102 रुपए का शेयर 10 हजार रुपए के करीब पहुंचा

निवेशकों को किया मालामाल
31 दिसंबर 2021 निवेशकों के लिहाज से भी काफी खास है। ऐसा पहली बार होगा जब निवेशकों ने साल के आख‍िरी कारोबारी दिन करीब 3 लाख करोड़ रुपए की कमाई की होगी। वास्‍तव में निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से  जुड़ी हुई होती है। आज जब सेंसेक्‍स बंद हुआ तो बीएसई का मार्केट कैप 2,66,00,211.55 करोड़ रुपए पर था। जबकि एक दिन पहले  बीएसई का मार्केट कैप 2,63,14,475.66 करोड़ रुपए पर था। इसका मतलब है कि आज बीएसई मार्केट कैप 2,85,735.89 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यही निवेशकों की कमाई है।

यह भी पढ़ें:- आज है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन, आईटीआर फाइल ना करने पर क्‍या होगा नुकसान

क्‍या कहते हैं जानकार
ट्रेड स्‍व‍िफ्ट के डायरेक्‍टर संदीप जैन बताया कि शेयर बाजार में आज अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है। बीते कुछ दिनों में बाजार करेक्‍शन मोड में था। ऐसे में रिकवरी आनी ही थी। वहीं ग्‍लोबल क्‍यूज भी काम कर गए। अमरीका और चीन के आंकड़ें अच्‍छे देखने को मिले हैं। अगर बात 2022 की करें तो जनवरी के महीने में पूरा बाजार बजट 2022 के हिसाब से चलेगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts