इस ऑटो स्‍टॉक ने 20 साल में बनाया निवेशकों को करोड़पति, 10 हजार बन गए एक करोड़ से ज्‍यादा

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले आयशर मोटर्स ( Eicher Motors ) के शेयरों में 10,000 का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 12,400 रुपए से ज्यादा होती। जबकि‍ 20 साल में कंपनी 1100 गुना से जयादा का रिटर्न दे चुकी हैै।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2021 10:20 AM IST / Updated: Nov 09 2021, 04:01 PM IST

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार ( Share Market ) के निवेशकों में सब्र होना काफी जरूरी है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार से कमाई शेयरों को खरीदने या बेचने में नहीं बल्कि लंबे समय तक निवेश ( Investment ) करने में है। जब तक संभव हो सके क्वालिटी शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके रखना बेहतर होता है। जिसका बेहतरीन उदाहरण हैं आयशर मोटर्स ( Eicher Motors ) का शेयर। जिसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

20 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न
पिछले 20 वर्षों में, आयशर मोटर्स के शेयर ( Eicher Motors Shares ) की कीमत 2.43 रुपए से बढ़कर 2742.55 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग 1116 गुना इजाफा देखने को मिला है। अगर बात पिछले छह महीनों की करें तो आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत 2447.25 रुपए से बढ़कर 2742.55 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में, इस ऑटो स्टॉक में लगभग 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 10 वर्षों में, यह स्टॉक लगभग 174 से 2742.55 रुपए के स्तर पर आ गया है।

Latest Videos

20 साल में 10 हजार के बने एक करोड़ रुपए
आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस ऑटो स्टॉक में 10,000 का निवेश किया था, तो उसकी वैल्यू  आज 11,207 रुपए हो गई है। अगर निवेशक ने एक साल पहले आयशर मोटर्स के शेयरों में 10,000 का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 आज 12,400 हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 10,000 का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 आज 1.56 लाख रुपए हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज के दिन 1.11 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होती।

आज क्‍या है इस स्टॉक की स्थिति
अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी यानी 22.20 रुपए के इजाफे के साथ 2732 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। जबकि‍ आज सुबह कंपनी का शेयर 2710 रुपए पर ओपन हुआ था। 2742.55 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था। वैसे कंपनी का शेयर साल की शुरूआत में 3 हजार रुपए के स्तर को पार कर गया था। उसके बाद से लगातार कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Elon Musk को हुआ मोटा नुकसान, एक दिन में 1.11 लाख करोड़ रुपए डूबे

एक्सपर्ट की सलाह से करें निवेश
हम यहां पर किसी को आयशर मोटर्स के शेयर में निवेश करने के लिए नहीं कह रहे हैं। हमने यहां पर आपको कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के माध्यंम से यह जानकारी देने का प्रयास किया है कि इस स्टॉक का बीते 20 वर्षों में कैसा प्रदर्शन रहा है। इक्विटी मार्केट में निवेश हमेशा सेबी से रजिस्टर्ड सलाहकार के माध्‍यम से करना चाहिए। ताकि आपका रुपया सही स्टॉक में लगे और आपका किसी तरह से नुकसान ना हो।

यह भी पढ़ें:- गांवों के Products की Marketing के लिए शहरों में खुलेंगे C-Mart शो रूम, Rural Economy को बदलने बड़ी पहल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया