2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर ने पिछले 5 सालों में 1.69 रुपए से 119 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में अपने शेयरधारकों को लगभग 7000 फीसदी रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क। पेनी स्टॉक में इंवेस्ट करना अत्यधिक रिस्की भरा होता है, क्योंकि एक ही ट्रिगर से ऐसे शेयरों में कम फ्लोट फीचर के कारण हाई वोटैलिटी होती है। लेकिन, स्मार्ट निवेशक पेनी स्टॉक में निवेश करते हैं और छोटी अवधि में अपने निवेश पर चौंका देने वाला रिटर्न देते हैं। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। पिछले 5 सालों में, यह बीएसई-सूचीबद्ध स्टॉक 1.69 रुपए से 119 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में अपने शेयरधारकों को लगभग 7000 फीसदी रिटर्न दिया है।

1.69 रुपए से 119 रुपए तक बढ़ा है कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहा है। कंपनी का स्टॉक पिछले एक महीने में लगभग 12 फीसदी की गिरावट के साथ लगभग 136 रुपए से गिरकर 119 रुपए हो गया है। इस साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2022 में लगभग 73 रुपए से 119 रुपए प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है, इस दौरान कंपनी ने 65 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 37.40 रुपए से बढ़कर 119.25 रुपए पर आ गया है जो इस दौरान कंपनी ने 220 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.72 रुपए से 119.25 रुपए लेवल पर बढ़ गया, इस अवधि में लगभग 1985 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 1.69 रुपए (बीएसई पर 17 फरवरी 2017 को बंद कीमत) से बढ़कर 119.25 रुपए हो गया है, इन 5 वर्षों में लगभग 7000 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

5 साल में 1 लाख बन गए 71 लाख में बदल गया
सिंधु ट्रेड लिंक्स शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो अब तक 88,000 रुपए हो गया होता। जबकि इस साल की शुरुआत में एक लाख निवेश अब तक 1.65 लाख रुपए हो गया होता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3.20 लाख रुपए हो गए होते। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 20.85 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 71 लाख रुपए हो गर्ठ होती।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा