FD पर ये फाइनेंस कंपनी दे रही 9.36% तक ब्याज, 1 जनवरी से ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा

1 जनवरी, 2023 से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने वालों की नए साल में बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Higher FD Rates: 1 जनवरी, 2023 से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने वालों की नए साल में बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। श्रीराम फाइनेंस ने एफडी की ब्याज दरें 5 से 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी हैं। इसके बाद अब यहां एफडी कर उससे अधिकतम 9.36% तक ब्याज पा सकते हैं। 

एफडी पर मिलेगा तगड़ा ब्याज : 
अगर आप भी नए साल में एफडी में पैसा निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो फिर ये मौका आपके लिए सबसे अच्छा है। श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ओर से एफडी की नई ब्याज दरों की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक कंपनी ने 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। सामान्य ग्राहकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। वहीं महिलाओं को एफडी पर 0.10% एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है। 

Latest Videos



महिला सीनियर सिटीजन को 9.36% ब्याज : 
बता दें कि कोई ग्राहक अगर 1 साल के लिए एफडी करवाता है, तो अब उसे 7% की जगह 7.30% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। वहीं 5 साल की एफडी पर अब 8.45% की दर से ब्याज मिलेगा। इतना ही नहीं, महिला सीनियर सिटिजन को 5 साल की एफडी पर 9.36% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, इसी अवधि के लिए रेगुलर ग्राहकों को 8.45% की दर से ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानी 8.99% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं महिला सीनियर सिटिजन को 9.36% (8.45 %+ 0.10%+0.50%+0.25%) का फायदा मिलेगा।

देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनियों में शुमार : 
बता दें कि देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनियों में शुमार श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है। हाल ही में श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड और श्रीराम कैपिटल लिमिटेड का श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में विलय हो गया। विलय के बाद इसका नाम बदलकर श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कर दिया गया। 

ये भी देखें : 

आखिर कितने पढ़े लिखे हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, जानें खानदान के पांचों बच्चों की क्वालिफिकेशन

1 जनवरी से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, कुछ से होगा फायदा तो कुछ आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका