- Home
- Business
- Money News
- 1 जनवरी से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, कुछ से होगा फायदा तो कुछ आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी
1 जनवरी से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, कुछ से होगा फायदा तो कुछ आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी
- FB
- TW
- Linkdin
1- कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा :
नए साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2023 से LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। 1 जनवरी, 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अब भी पुरानी ही हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए अब लोगों को 25 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1769 रुपए का मिलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1721, कोलकाता में 1870 और चेन्नई में 1917 रुपए हो गई है।
2- लॉकर के लिए अब बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी :
1 जनवरी, 2023 से बैंक लॉकर (Bank Locker Rules) से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो गया है। नए नियमों के तहत अब बैंक लॉकर को लेकर मनमानी नहीं कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की संशोधित अधिसूचना के मुताबिक, नए नियम लागू होने के बाद बैंक मनमानी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा कस्टमर्स को नुकसान होने पर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते। नए नियमों के तहत बैंकों को खाली लॉकरों की लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दिखानी जरूरी होगी। इसके अलावा बैंक लॉकर के लिए ग्राहक से एक बार में ज्यादा से ज्यादा 3 साल तक का किराया ही ले सकेंगे। अगर किसी कस्टमर को नुकसान होता है तो बैंक शर्तों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। बल्कि उसे ग्राहक के नुकसान की पूरी भरपाई करनी होगी।
3- कारें खरीदना हुआ महंगा :
नए साल पर अगर आप अपने लिए गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 1 जनवरी, 2023 से मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, हुंडई, रेनॉ से लेकर ऑडी और मर्सडीज जैसी कंपनियां ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके अलावा टाटा ने भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत 2 जनवरी, 2023 से बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
4- IMEI नंबर से जुड़ा बदलाव :
1 जनवरी, 2023 से फोन बनाने वाली कंपनियों और इसका आयात-निर्यात करने वाली फर्मों के से जुड़े नियम में भी बदलाव हो गया है। इसके तहत कंपनियों को हर फोन के आईएमईआई (IMEI) नंबर का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ने IMEI से छेड़छाड़ होने के मामलों पर लगाम कसने के लिए ये नियम बनाया है।
5- GST नियमों से जुड़ा बदलाव :
1 जनवरी, 2023 से जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग (GST Invoicing) या इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम भी बदल गए हैं। सरकार ने ई-इन्वॉयसिंग के लिए 20 करोड़ रुपए की सीमा घटाते हुए अब इसे 5 करोड़ रुपए कर दिया है। इस नियम के लागू होने के बाद अब उन बिजनेसमैन को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा, जिनका सालाना बिजनेस 5 करोड़ से ज्यादा होता है।
6- क्रेडिट कार्ड के नए नियम :
HDFC बैंक ने नए साल पर अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है, जो 1 जनवरी 2023 से लागू हो गया है। अगर कोई ग्राहक इस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके लिए इस बदलाव को समझना बेहद जरूरी है। दरअसल, HDFC क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Points) के नियम बदल दिए हैं। इसके लिए ज्यादा जानकारी बैंक से ली जा सकती है।
7- छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा ज्यादा ब्याज :
नए साल पर अब पोस्टऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। दरअसल, सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज बढ़ा दिया है। सरकार ने किसान विकास पत्र पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.2% कर दी हैं। वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी ब्याज दर अब 8% हो गई है। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
ये भी देखें :