50 पैसे था इस कंपनी का शेयर, 18 महीनों में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

Published : Dec 07, 2021, 01:21 PM IST
50 पैसे था इस कंपनी का शेयर, 18 महीनों में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

सार

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) में 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो आज उसकी वैल्‍यू 68 लाख रुपए हो गई होती। वहीं 18 महीनों में इस स्‍टॉक ने एक लाख के निवेशकों को 1.06 करोड़ रुए बना दिया। 

बिजनेस डेस्‍क। ग्‍लोबल इकोनॉमी (Global Economy) को कोविड -19 महामारी (Covid 19 Pandemic) की गर्मी महसूस होने के बावजूद, अच्छी संख्या में शेयरों ने भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन अल्फा शेयरों में कुछ मल्टीबैगर पेनी स्टॉक भी शामिल हैं। सिम्प्लेक्स पेपर्स के शेयर 2021 में ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। सिम्प्लेक्स पेपर्स के शेयर की कीमत 0.54 रुपए (31 जुलाई 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर आज 57.35 रुपए प्रति शेयर हो गई है। इस डेढ़ साल कंपनी के शेयरों में लगभग 106 गुना वृद्धि हुई है।

कुछ इस तरह से देखने को मिली तेजी
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार, इसने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में अपने शेयरधारकों को 21.50 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 22.30 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 57.35 के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में 155 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 6 महीनों में, यह अल्फा स्टॉक 2.87 रुपए से बढ़कर 57.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 1900 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 0.84 रुपए से 57.35 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 6700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले 18 महीनों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 0.54 रुपए से 57.35 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 10,500 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

6 महीने बनाया लखपति
सिम्प्लेक्स पेपर्स के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्‍यू 1.21 लाख रुपए हो गई होती। अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 2.55 लाख हो जाती। अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 20 लाख रुपए हो गई होती।

यह भी पढ़ें:- Share Market निवेशकों को हर सेकंड हुआ 43 करोड़ का फायदा, जानि‍ए कैसे हुई कमाई

18 महीनों में बना दिया करोड़पति
इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस अल्फा स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता इस अवधि के दौरान उसकी वैल्‍यू 68 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 18 महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज के दिन 1.06 करोड़ हो गई होती। ऐसे बेहद कम स्‍टॉक हैं जो इतने कम समय में इतना जबरदस्‍त रिटर्न देते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग