Gold Bond: सोने में लगाना चाहते हैं पैसा तो आपके पास है बड़ा मौका, सरकार से इतने रुपए में खरीद सकते हैं गोल्ड

सोना एक ऐसी संपत्ति है, जो भविष्य में कभी भी काम आ सकता है। पिछले कुछ सालों में सोने के दाम तेजी से बढ़े हैं। फिलहाल सोने की कीमत 54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। ऐसे में अगर आप भी सोने में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2022-23 की नई सीरिज खुलने वाली है।

Sovereign Gold Bond Scheme: सोना एक ऐसी संपत्ति है, जो भविष्य में कभी भी काम आ सकता है। पिछले कुछ सालों में सोने के दाम तेजी से बढ़े हैं। फिलहाल सोने की कीमत 54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। हालांकि, आने वाले समय में सोने के दाम 60 हजार रुपए तोला से भी ज्यादा होंगे। ऐसे में अगर आप भी सोने में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। 19 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2022-23 की नई सीरिज खुलने वाली है। सोमवार को रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगा। सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) की तीसरी सीरिज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच खुली रहेगी। 

जानें 1 ग्राम सोने का इश्यू प्राइस : 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपए प्रति ग्राम तय किया है। रिजर्व बैंक दो स्टेज में सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करेगा। निवेश के लिए ये योजनाएं दिसंबर और मार्च में खुलेंगी। इस वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। वहीं, चौथी सीरीज की शुरुआत 6 से 10 मार्च, 2023 के बीच होगी। बता दें कि सरकार की ओर से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है। 

Latest Videos

ऑनलाइन आवेदकों को मिलेगी 50 रुपए की छूट : 
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए आवेदन 19-23 दिसंबर तक एक्सेप्ट किए जाएंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को गोल्ड बॉन्ड  आवेदकों को इश्यू किए जाएंगे। बता दें कि गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 999 प्योरिटी वाले गोल्ड पर बेस्ड होता है। गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले और डिजिटल मोड के जरिए पेमेंट करने वाले आवेदकों को प्रति यूनिट 50 रुपए की छूट भी मिलेगी। 

1 ग्राम सोने से शुरू कर सकते हैं निवेश : 
बता दें कि रिजर्व बैंक समय-समय पर नियम और शर्तों के साथ गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। इस गोल्ड बॉन्ड की सरकारी गारंटी होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए नगद, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी पेमेंट किया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर इसमें इन्वेस्टमेंट चालू कर सकता है। 

UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं आप, जानें यूपीआई ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट

खरीद सकते हैं अधिकतम 4 किलो सोना : 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में किसी एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान कोई इंडीविजुअल या अविभाजित हिंदू परिवार अधिकतम 4 किलो सोना खरीद सकता है। हालांकि, ट्रस्‍ट के लिए ये सीमा 20 किलो तय की गई है। वहीं, इसमें निवेश के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना पड़ेगा।  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाक घरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी खरीदा जा सकता है।

ये भी देखें : 

FD पर साढ़े 8 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक, जानें अलग-अलग अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय