Spice Jet मार्च अंत से शुरू करेगा 20 नई घरेलू उड़ानें, पटना और अमृतसर समेत कई रूट होंगे शामिल

Published : Feb 19, 2020, 02:27 PM IST
Spice Jet मार्च अंत से शुरू करेगा 20 नई घरेलू उड़ानें, पटना और अमृतसर समेत कई रूट होंगे शामिल

सार

विमानन कंपनी स्पइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह घरेलू मार्गों पर अगले महीने के अंत से 20 नयी उड़ानों की शुरुआत करेगी

मुंबई: विमानन कंपनी स्पइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह घरेलू मार्गों पर अगले महीने के अंत से 20 नयी उड़ानों की शुरुआत करेगी। इनमें कुछ उड़ानें क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘‘उड़ान’’ के तहत भी होंगी।

कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इनमें पटना-अमृतसर, पटना-वाराणसी, पटना-गुवाहाटी, हैदराबाद-मंगलूरु, बेंगलूरु-जबलपुर और मुंबई -औरंगाबाद की उड़ानें शामिल होंगी। ये उड़ानें रोजाना परिचालित होंगी। इनका परिचालन बोइंग 737-800 और बॉम्बॉर्डियर क्यू400 विमानों से किया जाएगा।

छोटे शहरों के बीच का संपर्क बेहतर होगा

कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों से प्रमुख बड़े शहरों तथा छोटे शहरों के बीच का संपर्क बेहतर होगा। कंपनी की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘हम 20 नयी घरेलू उड़ानों की घोषणा कर उत्साहित हैं। नये शहरों और नयी उड़ानों को अपने नेटवर्क में शामिल कर हमारा ध्यान बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों का संपर्क बेहतर करने तथा उन इलाकों को जोड़ने पर मजबूती से बना हुआ है, जहां अभी संपर्क सुविधा की कमी है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!