पीएम के एलान के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें 3 मई तक कैंसिल कर दिया है। जिस पर एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिट के तौर सुरक्षित रखा जाएगा।
Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 4:34 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने सभी तरह की यात्री उड़ानें 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जो लोग 3 मई तक की फ्लाइट टिकट बुक करा रखी थी उनके पैसे का क्या होगा ?
टिकट का पैसा क्रेडिट के तौर पर रखा जाएगादरअसल, पीएम के एलान के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें 3 मई तक कैंसिल कर दिया है। जिस पर एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिट के तौर सुरक्षित रखा जाएगा। यात्री इस पैसे से अगले एक साल में किसी भी दिन की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
3 मई से लेकर 28 फरवरी 2021 तक रहेगा वैलिडकंपनी ने अपने बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की टिकट कराया है। वो सभी कैंसिल किए जा रहे हैं। यात्रियों का पूरा पैसा उनके क्रेडिट शेल में जमा होगा। यात्री 3 मई के बाद से लेकर 28 फरवरी 2021 तक किसी भी दिन का टिकट अपने क्रेडिट शेल से पेमेंट करके ले सकते हैं।
यानी यह तय है कि यात्रियों का पैसा अब रिफंड नहीं होगा। यात्री उस पैसे का इस्तेमाल अब बस टिकट बुक कराने में ही कर पाएंगे।
पहले भी स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के टिकट किए थे रद्दइससे पहले भी स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों के 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के टिकट रद्द कर दिए थे। वो पैसा भी ग्राहकों के वॉलेट में ही रखा गया है। अगर आपने भी टिकट बुक किया था तो अब आपको नए टिकट बुक करते समय क्रेडिट शेल विकल्प चुनना होगा।