Spicejet ने अपनी सभी उड़ानों को 3 मई तक किया रद्द, यात्रियों को नहीं मिलेगा टिकट का रिफंड

पीएम के एलान के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें 3 मई तक कैंसिल कर दिया है। जिस पर एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिट के तौर सुरक्षित रखा जाएगा। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने सभी तरह की यात्री उड़ानें 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जो लोग 3 मई तक की फ्लाइट टिकट बुक करा रखी थी उनके पैसे का क्या होगा ? 

टिकट का पैसा क्रेडिट के तौर पर रखा जाएगा

दरअसल, पीएम के एलान के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें 3 मई तक कैंसिल कर दिया है। जिस पर एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिट के तौर सुरक्षित रखा जाएगा। यात्री इस पैसे से अगले एक साल में किसी भी दिन की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। 

3 मई से लेकर 28 फरवरी 2021 तक रहेगा वैलिड

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की टिकट कराया है। वो सभी कैंसिल किए जा रहे हैं। यात्रियों का पूरा पैसा उनके क्रेडिट शेल में जमा होगा। यात्री 3 मई के बाद से लेकर 28 फरवरी 2021 तक किसी भी दिन का टिकट अपने क्रेडिट शेल से पेमेंट करके ले सकते हैं। 

यानी यह तय है कि यात्रियों का पैसा अब रिफंड नहीं होगा। यात्री उस पैसे का इस्तेमाल अब बस टिकट बुक कराने में ही कर पाएंगे।

पहले भी स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के टिकट किए थे रद्द

इससे पहले भी स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों के 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के टिकट रद्द कर दिए थे। वो पैसा भी ग्राहकों के वॉलेट में ही रखा गया है। अगर आपने भी टिकट बुक किया था तो अब आपको नए टिकट बुक करते समय क्रेडिट शेल विकल्प चुनना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल